Viral Video: 95 साल की दादी ने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबको चौंकाया, जुनून देख आप भी करेंगे सलाम

Viral Video: 23 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट को 5,100 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की हैं।

डांस करतीं 95 वर्षीय वृद्धा।

डांस करतीं 95 वर्षीय वृद्धा।

Viral Video: तमिलनाडु की रहने वाली 95 वर्षीय महिला का डांस इन दिनों काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इनकी डांसिंग स्किल देख कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर तारीफ की है। ओह रसिकम सीमाने गाने पर उनके शानदार डांस को IRAS अनंत रूपनगुडी द्वारा साझा किया गया। शेयर किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने वृद्ध महिला की जमकर तारीफ की और उनके जुनून को सलाम किया।
रूपनगुडी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'विश्रांति होम फॉर द एज्ड में 95 वर्षीय इस महिला ने एक कार्यक्रम के दौरान इस पुराने तमिल गाने पर डांस किया। माना जाता है कि वह 1940 के दशक में कलाक्षेत्र फाउंडेशन की छात्रा थीं और कहा जाता है कि उसने चंद्रलेखा (1948) जैसी फिल्मों में नृत्य किया था।' उन्होंने इस कैप्‍शन के साथ महिला का एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें वह नीले और पीले रंग की साड़ी पहने हुए और एक हॉल जैसी जगह में खड़ी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह ओह रसिकम सीमानेवास गाने पर शानदार तरीके से थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं।
23 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट को 5,100 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की हैं। एक व्यक्ति ने कहा, 'ऐसी प्रतिभाएं पहचान और सम्मान की हकदार हैं, वे भावी पीढ़ियों के लिए अच्छे शिक्षक के रूप में प्रभावी योगदान दे सकती हैं।' दूसरे ने कहा कि, 'वाह, अद्भुत। वह बहुत सुंदर हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बिलकुल अद्भुत। कृतज्ञता अभी भी बरकरार है। भगवान उनका भला करे।' एक एक्स यूजर ने टिप्पणी की, 'वह बहुत प्रेरणादायक हैं! अद्भुत भाव-भंगिमाएं, हाथों की हरकतें और पैरों का काम - उस उम्र में भी।' वहीं, ए‍क अन्‍य ने कहा कि, 'कितना सौंदर्य और शान! नृत्य करते समय कितना जुनून और खुशी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited