VIDEO: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 15 साल की उम्र में दिया था ऑडिशन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Parineeti Chopra Audition Video: वीडियो को @star_retrotv नामक हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साधारण सी ड्रेस पहने परिणीति चोपड़ा अन्य बच्चों के साथ देशभक्ति गीत गाती दिख रही हैं। हालांकि आज लोग उन्हीं दिनों को याद करके पुराने शोज़ इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा।
Parineeti Chopra Audition Video: 90 के दशक में टेलीविजन के क्षेत्र में केवल और केवल एक ही चैनल का डंका बजता था। ये वो वक्त जब सभी टीवी में एक चैनल दूरदर्शन आया करता था। इस चैनल पर आने वाले कई सीरियल और टीवी शो आज भी लोगों की पुरानी यादें ताजा करते हैं। समय के साथ-साथ नए चैनल लॉन्च हो गए और फिर दूरदर्शन की लोकप्रियता में काफी गिरावट आने लगी। हालांकि आज के समय के कई सुपरस्टार उन दिनों दूरदर्शन पर या तो अभिनय करते थे या फिर ऑडिशन देते दिखते थे। इन्हीं में से एक नाम आज की बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा का भी है जिन्होंने 15 वर्ष की अल्पायु में दूरदर्शन पर अन्य बच्चों के साथ ऑडिशन दिया था। उनकी परफॉर्मेंस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को @star_retrotv नामक हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साधारण सी ड्रेस पहने परिणीति चोपड़ा अन्य बच्चों के साथ देशभक्ति गीत गाती दिख रही हैं। बता दें कि, ये वीडियो उस टाइम मशीन की तरह है, जो हमें कई सालों पहले उसी दौर में वापस ले जाती है। हालांकि आज लोग उन्हीं दिनों को याद करके पुराने शोज़ इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा के लुक्स को लेकर कई यूजर्स हैरत में पड़ गए क्योंकि एक्ट्रेस की पुरानी और नई फोटो में कोई अंतर नहीं। कथित तौर पर वे अब भी पहले की तरह ही दिख रही हैं।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
वीडियो देखने के बाद इस पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'हे भगवान!! वह ज़रा भी नहीं बदली है! चेहरा बिल्कुल वैसा ही है!' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'ज़बरदस्त फाइंड।' तीसरे यूजर ने कहा कि, ' आज भी वैसी ही दिखती हैं.. क्योंकि उन्होंने कभी भी अन्य अभिनेत्रियों की तरह कोई सर्जरी नहीं कराई।' बता दें कि, परिणीति चोपड़ा को हाल के दिनों में उनकी नई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के कारण खूब सर्च किया गया। इसमें उन्होंने गायक की पत्नी अमरज्योत कौर की भूमिका निभाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited