Viral Video: अमेरिका गॉट टैलेंट में इस भारतीय बच्ची के फैन हुए जज, जबरदस्त सिंगिग पर मिला गोल्डन बज़र
Viral Video: गुलाबी रंग की एक प्यारी सी ड्रेस पहने हुए प्रनिस्का मिश्रा मंच पर आती हैं और अपने पसंदीदा जजों के बारे में बात करती हैं। इसके बाद वे माउंटेन हाई का रिवर डीप सॉन्ग गाना शुरू करती हैं।
परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया देतीं जज हेदी क्लम।
मुख्य बातें
- 9 वर्षीय प्रनिस्का मिश्रा ने अमेरिका गॉट टैलेंट गाया गाना
- सुरों के इस्तेमाल को देख जज और दर्शक हुए हैरान
- सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की प्रनिस्का की तारीफ
Viral Video: नौ साल की भारतीय मूल की लड़की प्रनिस्का मिश्रा ने अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस देकर जजों को हैरत में डाल दिया। प्रनिस्का मिश्रा ने न केवल जजों को प्रभावित किया, बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। अमेरिका गॉट टैलेंट के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक वीडियो में प्रनिस्का कहती हैं, 'मुझे हमेशा से ही गायन पसंद रहा है इससे मुझे खुशी मिलती है। जब मैं चार साल की थी, तो मैं दिखावा करती थी कि मेरे पास एक माइक्रोफोन है, और मुझे लगता था कि मैं पूरी दुनिया के लिए गा रही हूं।'
गुलाबी रंग की एक प्यारी सी ड्रेस पहने हुए प्रनिस्का मिश्रा मंच पर आती हैं और अपने पसंदीदा जजों के बारे में बात करती हैं। इसके बाद वे माउंटेन हाई का रिवर डीप सॉन्ग गाना शुरू करती हैं। गाना शुरू करते हुए उनकी आवाज सुनकर लोग दंग रह जाते हैं और उनकी हौसलाफजाई करने लगते हैं। क्लिप के अंत में जज हेदी क्लम उनसे काफी प्रभावित होकर प्रनिस्का को गोल्ड बज़र देती हैं। जिसके बाद वे भारतीय मूल की इस बेटी को गले लगाने के लिए मंच पर जाती हैं। यह पोस्ट कुछ दिन पहले ही शेयर की गई थी। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 24,000 से ज़्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स भी मिले हैं।
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'उसने गाना इतनी सहजता से गाया, वह नाच रही थी, घूम रही थी, सभी ऊंचे सुरों को बिल्कुल सही जगह इस्तेमाल कर रही थी। गोल्डन बजर प्राप्त करने के लिए बधाई।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वह 9 साल की है और इतना नियंत्रण रखती है! उसकी आवाज़ में पहले से ही परिपक्वता है! उसका दौड़ना, दौड़ते समय उसका मिश्रित स्वर, हेड वॉइस से बेल्टिंग में उसका स्विचिंग बहुत ही अद्भुत था! वह एक स्टार है! 9 साल की उम्र में एक पावरहाउस होने के नाते, 20 साल की उम्र में क्या होगा, इसकी कल्पना करें, मेरे भगवान!' इसके अलावा एक तीसरे यूजर ने कहा कि, 'कल्पना कीजिए कि यह लड़की 10 साल बाद कैसी आवाज़ में दिखेगी। वह वास्तव में एक सुपरस्टार बन सकती है। एंजेलिका हेल के बाद से किसी बाल गायिका से इतना प्रभावित नहीं हुआ। उसके लिए उत्साह है और वह गोल्डन बज़र की हकदार है!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited