Viral Video: अमेरिकी यूट्यूबर ने दिल्ली के सबसे गरीब इलाके का वीडियो किया शेयर, रिएक्‍शन देख चौंक जाएंगे आप

Viral Video: यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए व्लॉगर ने लिखा, 'इस वीडियो में मैं नई दिल्ली की सबसे गरीब झुग्गी बस्ती कुसुमपुर पहाड़ी की सैर कर रहा हूं। यह एक ऐसा इलाका है जहां लोग पानी की आपूर्ति पर निर्भर हैं और जहां शौचालय को लग्‍जरी चीज माना जाता है।

अमेरिकी यूट्यूबर ने शेयर किया वीडियो।
Viral Video: नई दिल्ली में कुसुमपुर पहाड़ी का दौरा करते हुए अमेरिकी यूट्यूबर ने पूरा व्‍लॉग सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अब ये वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में यूट्यूबर क्रिस टेक्स ऑफ झुग्गी के अलग-अलग हिस्सों की खोज करते हैं। इस वीडियो में उन्‍होंने इलाके की अलग-अलग जगह पर जाने के अपने अनुभव को साझा किया है। वह लोगों की कठिनाइयों के बारे में भी अपने फॉलोवर्स को बताते हैं। इसमें पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का होना भी शामिल है। वह लोकल फूड का स्वाद लेते हैं और लोगों से लिफ्ट मांगकर उनसे बातचीत करते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए व्लॉगर ने लिखा, 'इस वीडियो में मैं नई दिल्ली की सबसे गरीब झुग्गी बस्ती कुसुमपुर पहाड़ी की सैर कर रहा हूं। यह एक ऐसा इलाका है जहां लोग पानी की आपूर्ति पर निर्भर हैं और जहां शौचालय को लग्‍जरी चीज माना जाता है। मैंने स्थानीय लोगों के साथ चाय पी, अजनबियों से बात की, स्थानीय स्नैक्स आज़माए और स्थानीय नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाई। इन लोगों ने दयालुता दिखाते हुए जो आतिथ्य किया, उसने मेरा दिमाग हिला दिया! कृपया इसे देखें और लाइक करें।'
वीडियो में सबसे खास चीज है, जब यूट्यूबर एक स्थानीय घर का दौरा करने जाता है। वहां निवासियों से उसे जो आतिथ्य मिलता है उसे देखकर वो अवाक रह जाता है। यूट्यूबर ने कुछ दिन पहले ही ये वीडियो शेयर किया था। इसके बाद से इसे 14,000 से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं। कमेंट बॉक्‍स में यूजर्स ने व्लॉगर की इस बहादुरी के लिए तारीफ़ की कि वह एक ऐसे इलाके में गया, जहां ज्‍यादातर लोग जाने से बचते हैं।
End Of Feed