VIDEO: 73 साल के बुजुर्ग की गायिकी ने फेमस सिंगर शान को चौंकाया, Anand Mahindra ने भी जमकर की तारीफ
Viral Video: आनंद महिंद्रा के वीडियो में डॉ. नांबियार को सिंगर शान के साथ मंच पर खड़ा दिखाया गया है। इस क्लिप में नांबियार की अद्भुत परफॉर्मेंस दिखाई गई है। 16 घंटे पहले पोस्ट किए गए वीडियो को करीब चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
स्टेज पर परफॉर्मेंस देते बुजुर्ग।
क्या बोले महिंद्राबिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये प्रतियोगिता कई महीने पहले हुई थी, लेकिन इस पर आज ही मेरा ध्यान गया। काश ! मैं सभागार में खड़ा होता और डॉ. सुरेश नांबियार की तारीफ कर पाता क्योंकि उनके पास मनमोहक आवाज है और वह स्टेज पर एक आकर्षक आर्टिस्ट हैं। ये वीडियो हमें दिखाता है कि जीवन को पूरी तरह जीने की इच्छा कभी कम नहीं होनी चाहिए। सीनियर सिटीजन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ICICI को धन्यवाद। यही वह समूह है जिससे मैं अब संबंधित हूं! और डॉ. नांबियार, हमें हमारे जुनून को 'आवाज' देने की याद दिलाने के लिए धन्यवाद।'
ICICI ने दिया जवाबआनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डॉ. नांबियार को सिंगर शान के साथ मंच पर खड़ा दिखाया गया है। इस क्लिप में नांबियार की अद्भुत परफॉर्मेंस दिखाई गई है। 16 घंटे पहले पोस्ट किए गए वीडियो को करीब चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्वीट को लगभग 8,900 लाइक्स मिल चुके हैं। आईसीआईसीआई ने आनंद महिंद्रा के शेयर का जवाब दिया और ट्वीट किया, "सर, हम वास्तव में आपके आभारी हैं। यह जानकर खुशी हुई कि हमारे सीनियर सिटीजंस के साथ जश्न मनाने के प्रयास आपके साथ कनेक्ट हुए हैं। डॉ. नांबियार वास्तव में हमारे लिए एक प्रेरणा हैं सभी और हमें खुशी है कि हम उसे अपनी प्रतिभा और जुनून को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करने में सक्षम हुए हैं।'
यूजर्स ने इस तरह दी प्रतिक्रिया
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने कहा कि, 'उन्होंने वास्तव में अपनी अद्भुत आवाज और मंच पर अपनी उपस्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठों को यह अवसर देने के लिए ICICI बैंक को बहुत-बहुत धन्यवाद और हमें अपने जुनून का पालन करने और हर पल का आनंद लेने की याद दिलाने के लिए डॉ. नांबियार को स्पेशल धन्यवाद। आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं!' वहीं, दूसरे ने कहा कि, ' यह एकदम शानदार है।' तीसरे ने लिखा कि, 'यह सबसे अच्छा उदाहरण है कि उम्र बस एक नंबर है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited