Viral Video: लैपटॉप स्क्रीन के अंदर चींटी के रेंगने का वीडियो वायरल, देखकर हैरत में पड़ गए यूजर्स

Viral Video: इस असामान्य घटना को देखने के बाद कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हो गए कि आखिर चींटी लैपटॉप में कैसे पहुंची। एक एक्‍स यूजर ने अनुमान लगाते हुए कहा कि, 'किसी तरह एक चींटी का अंडा स्क्रीन तक पहुंच गया था।'

वायरल वीडियो का स्‍क्रीनशॉट।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इसमें लैपटॉप स्क्रीन के अंदर रेंगती हुई चींटी देखी जा सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक एक्स यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल दिया है। वीडियो में यूजर ने अपने लैपटॉप के अंदर घुसी छोटे से चींटी को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह चींटी मेरे लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर चली गई!' वह अपनी उंगली को सतह पर चलाकर यह प्रदर्शित करता है कि चींटी वास्तव में प्रदर्शन के भीतर फंसी हुई है।
इस असामान्य घटना को देखने के बाद कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हो गए कि आखिर चींटी लैपटॉप में कैसे पहुंची। एक एक्‍स यूजर ने अनुमान लगाते हुए कहा कि, 'किसी तरह एक चींटी का अंडा स्क्रीन तक पहुंच गया था।' वीडियो डालने वाले यूजर ने लिखा कि, 'संभवतः यह स्क्रीन में नहीं गया। यह कीड़ा संभवतः एक अंडा है जो निर्माण के दौरान स्क्रीन में था। लैपटॉप के इस्तेमाल के दौरान उत्पन्न गर्मी ने इसे फूटने में मदद की।' उन्‍होंने बताया कि, 'मेरे साथ भी 2020 के आसपास यही समस्या हुई थी। स्क्रीन को मुफ़्त में बदलवाने के लिए मुझे भारत में Apple सपोर्ट से लड़ना पड़ा। उन्होंने इसका दोष मुझ पर मढ़ने की कोशिश की।'
हालांकि, वीडिसो पब्लिश करने वाले यूजर ने इस थ्योरी को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास लैपटॉप चार साल से है और यह संभव नहीं है कि अंडा इतने लंबे समय तक टिके। उन्होंने कहा कि इसके बजाय, चार्जिंग पोर्ट या किसी अन्य जगह से चींटी स्क्रीन में घुस गई होगी। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी डेस्क पर ये छोटी चींटियां देखी हैं, इसलिए हो सकता है कि ये चार्जिंग पोर्ट कैविटी या हार्डवेयर के किसी अन्य प्रवेश बिंदु से ऊपर आई हों।'
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल? तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान, जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित Hina Khan को प्यार की आड़ में फिर मिला धोखा? पोस्ट में लिखा दिखा- तुम नया प्यार ढूंढ सकते हो

West Bengal में 10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, रेप करके उतारा मौत के घाट, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई पुलिस चौकी में आग

IRCTC Tour Packages: श्रीलंका जाना हुआ कम खर्चीला, रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर घूमने का सुनहरा मौका; जानें बजट

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ यति नरसिंहानंद के बयान पर महाराष्ट्र में भी शुरू हुआ बवाल, लोगों ने थाने पर किया पथराव; 21 पुलिसकर्मी घायल