VIDEO : अंतरिक्ष यात्री इस अनोखे कप से स्पेस में पीते हैं कॉफी, वीडियो देखकर कह उठेंगे- WoW
Viral Video : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताने की कोशिश की है कि, कप के शानदार डिजाइन का सही उपयोग कर वे कैसे अंतरिक्षयात्री कॉफी पीते हैं।

कॉफी पीने के बारे में बतातीं सामंथा क्रिस्टोफोरेटी।
Viral Video : क्या आपने कभी ये सोचा है कि, जब अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में होते हैं, तो कैसे कॉफी पीते हैं। दरअसल, गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण स्पेस में कॉफी पीने जैसे सबसे सरल काम करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में स्ट्रॉ और ड्रिंकिंग बैग लेकर जाना पड़ता है जो चाय-कॉफी पीने में उनकी मदद कर सके क्योंकि लिक्विड में होने वाली चीजें हवा में ही तैरती रहती हैं।
कुछ अंतरिक्ष यात्रियों ने हाल ही में पोर्टलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए विशेष कप का उपयोग करना शुरू किया। इस कप का आकार एक तेज बीकर जैसी नोंक की तरह है, जो कि केशिका क्रिया को अनुकूलित करता है। केशिका क्रिया तरल पदार्थ को गुरुत्वाकर्षण जैसी बाहरी ताकतों के कम विरोध के साथ एक संकीर्ण मार्ग में तेजी से प्रवाहित करने की अनुमति देती है।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताने की कोशिश की है कि, कप के शानदार डिजाइन का सही उपयोग कर वे कैसे अंतरिक्षयात्री कॉफी पीते हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने एक तरल बैग से एक सामान्य ग्लास कंटेनर में कॉफी डालते हुए दिखाया गया है। हालांकि तब तक वे कॉफ़ी को पीने में असमर्थ नजर आती हैं क्योंकि लिक्विड हवा में तैर रहा होता है। मगर इसके बाद वो इस कप का प्रयोग करती हैं और आसानी से कॉफी पी लेती हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह छोटी-छोटी चीजें हैं जो अंतरिक्ष-भ्रमण सभ्यता की वास्तविकता को सामने लाती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं, तो वह आईएसएसप्रेसो के साथ अंतरिक्ष में कॉफी पीने वाली पहली व्यक्ति थीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Brain Test: बीरबल भी बादशाह की भीड़ में शहंशाह नहीं खोज पाया, कोई सिकंदर ही होगा कामयाब

गहरी खाई के करीब पेड़ पर चढ़ गई लड़की, फिर बनाने लगी डांस रील, होश उड़ा देगा वीडियो

जेबकतरों ने टीम बनाकर सेकंडों में उड़ाया यात्री का मोबाइल, हैरान करेगा बस का ये VIDEO

चैन की नींद सोया था लड़का तभी सांप ने डस लिया, सेकंडों में हो गई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Video: शादी में डांस कर रहे थे लोग तभी आवारा सांड ने कर दिया हमला, देखते ही देखते तहस-नहस कर दी पार्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited