VIDEO: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचते ही खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स, वायरल वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ

Sunita Williams Dance Video: सुनीता विलियम्स चालक दल वाले अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला हैं और मिशन को सफल बनाकर उन्‍होंने इतिहास रच दिया है। अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण से लेकर ISS तक पहुंचने तक की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

खुशी से झूमतीं सुनीता विलियम्‍स।

Sunita Williams Dance Video: हाल ही में फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्पेस स्टेशन से एक नया मिशन लॉन्‍च किया था। इसमें नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का बोइंग स्टारलाइनर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजा गया था जहां पर अब वो सुरक्षित तौर पर पहुंच चुका है। भेजे गए अंतरिक्ष यान में NASA के दो अनुभवी एस्‍ट्रोनॉट मौजूद हैं। पहली भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स हैं जिन्होंने यान का संचालन किया और दूसरे उनके चालक दल के सदस्य बुच विल्मोर। मिशन की सफलता पर सुनीता विलियम्‍स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं।

सुनी‍ता विलियम्‍स ने रचा इतिहास

सुनीता विलियम्स चालक दल वाले अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला हैं और मिशन को सफल बनाकर उन्‍होंने इतिहास रच दिया है। अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण से लेकर ISS तक पहुंचने तक की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इन्‍हीं में से एक वीडियो भी सामने आया जिसमें सुनीता विलियम्स ISS पहुंचने के बाद साथियों को गले लगाते और सबके साथ खुशियां मनाती हुई नजर आ रही हैं।

नासा ने शेयर की तस्‍वीरें

नासा ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब आप स्टेशन पर वापस आते हैं तो कैसा महसूस होता है ! बोइंग स्पेस स्टारलाइनर की पृथ्वी से पहली चालक दल की यात्रा के बाद बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष स्टेशन चालक दल द्वारा स्वागत किया जाता है।' वीडियो की शुरुआत में सुनीता विलियम्स को ISS में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। प्रवेश करते ही वो खुशी से डांस करने लगती हैं। उनके चेहरे पर इस दौरान एक बड़ी मुस्कान दिखाई देती है। फिर वह अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाती है और उनका स्वागत करती हैं। इस पोस्ट को 2.7 लाख से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को हजारों लोग अब तक शेयर कर चुके हैं।

End Of Feed