Viral Video: तमिलनाडु के नीलगिरी में 30 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्‍चा, रेस्‍क्‍यू टीम ने छह घंटे बाद पाई सफलता

Viral Video: घटना कोलापल्ली के कुरिंजी नगर इलाके की बताई जा रही है। जहां लोगों को हाथियों के एक झुंड को देखकर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पता चला कि हाथियों का झुंड 30 फीट कुएं के पास खड़ा है।

कुएं में गिरा हाथी का बच्‍चा।

Viral Video: सोशल मीडिया पर वन्‍य जीवों के रेस्‍क्‍यू के कई वीडियो समय-समय वायरल होते रहते हैं। ऐसे में रेस्‍क्‍यू टीम को सफलता के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफें मिलती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर रेस्‍क्‍यू टीम की तारीफ करने को मजबूर हो गए जब उन्‍होंने हाथी के बच्‍चे के रेस्क्‍यू का वीडियो देखा। दरअसल, तमिलनाडु के पश्चिमी घाट में स्थित नीलगिरी जिला है जो कि पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित होता जा रहा है। यहां के कुरिंजी नगर इलाके में 30 फीट कुएं के अंदर एक हाथी का बच्‍चा गिर गया। जिसके बाद हाथियों के झुंड ने उस पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो छह घंटे तक मशक्‍कत करने के बाद उन्‍होंने सभी हाथियों को मौके से हटाकर हाथी के बच्‍चे का रेस्‍क्‍यू किया।

हाथी के बच्चे का रेस्‍क्‍यू

घटना कोलापल्ली के कुरिंजी नगर इलाके की बताई जा रही है। जहां लोगों को हाथियों के एक झुंड को देखकर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पता चला कि हाथियों का झुंड 30 फीट कुएं के पास खड़ा है। इसके बाद वन विभाग ने हाथियों को वहां से खदेड़ने की कोशिश की। तभी एक मादा हाथी वहां से नहीं हटी और वन विभाग को दौड़ा लिया। काफी देर की मशक्कत के बाद हाथी को वहां से भगाया गया और जब कुएं में देखा तो पता चला कि एक हाथी का बच्‍चा अंदर गिरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने हाथी के बच्चे को बचाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के पास खाई खोदी और बच्चे को निकालने की कोशिश की। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने हाथी के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया, फिर हाथी के बच्चे को जंगल में भेज दिया गया। वन विभाग ने हाथी के बच्चे को मां हथिनी के पास ही रखा। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

भोजन-पानी की तलाश में भटकते हैं जानवर

गौरतलब है कि, नीलगिरी जिले में कुदालूर के नजदीक घने जंगल और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व है। इस जंगल में बाघ, तेंदुआ, भालू, जंगली गाय, जंगली हाथी और हिरण जैसे कई जंगली जानवर रहते हैं। कई बार ऐसा होता है जब यहां के जानवर जंगह छोड़कर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं। प्राय: गुडलूर और उसके आसपास के इलाके में भी भोजन या पानी की तलाश में जानवर आ जाते है। कई बार तो जंगली हाथी पानी तलाश करते-करते करंट की चपेट में भी आ जाते हैं। बहरहाल, वन विभाग सक्रिय रूप से वन क्षेत्र से सटे इलाकों पर निगरानी रख रहा है।

End Of Feed