Viral Video: बार्बी बिरयानी वाली महिला ने बनाई 'स्‍पाइडर मैन बिरयानी', भड़के यूजर्स और कहा- 'अल्‍लाह माफ नहीं करेगा..'

Spider Man Biryani Video: बार्बी बिरयानी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली महिला ने इस बार एक नई रेसिपी बनाई है- 'स्‍पाइडर मैन बिरयानी'। इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स भड़क गए और उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी।


स्‍पाइडर मैन बिरयानी।

Spider Man Biryani Video: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले Barbie Biryani की गुलाबी रेसिपी बनाने वाली महिला का वी‍डियो वायरल हुआ था। ये महिला मुंबई में बेकरी एकेडमी चलाती हैं। इस रेसिपी के बाद अब इन्‍होंने नीले रंग की स्‍पाइडर मैन बिरयानी बनाई है। बिरयानी की इस रेसिपी को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए और उन्‍होंने कहा, 'बिरयानी के साथ वे इस प्रकार का अन्‍याय बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।' वहीं, बहुत से यूजर ऐसे भी थे जिन्‍होंने इस प्रकार के इनोवेशन बंद करने की अपील की।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया वीडियो

एकेडमी संचालिका हिना कौसर ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया। उन्‍होंने लिखा कि, 'हमारे 7 दिनों के बेसिक से एडवांस बेकिंग कोर्स के छात्रों के लिए स्पाइडर मैन बिरयानी, यह हमारा समापन है।' पोस्‍ट में एक नोट शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा कि, 'मटर के फूल का रंग मिलाकर खाने को रंगीन करें‼️ यहां किसी भी आर्टिफिशियल कलर का उपयोग नहीं किया गया है‼️ और क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि जाली कैसे बनी होगी?'

creamycreationsbyhkr नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में हिना नीले रंग की बिरयानी से भरे बर्तन के सामने खड़ी हैं। उनके साथ स्‍पाइडर मैन की कॉस्‍ट्यूम पहले हुए एक बच्‍चा भी दिख रहा है। वीडियो में अपनी डिश के बारे में बताती दिख रही हैं। अब तक इस वीडियो को 20.6 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। अब ये संख्‍या और बढ़ रही है।

End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed