Viral Video: धूम स्टाइल में बाइक से स्टंट कर रही थी लड़की, अब UP Police ने दिया बड़ा झटका

ट्विटर पर एक लड़की का स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह धूम स्टाइल में स्टंट करती नजर आ रही है। ऐसे में यूपी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरेली में बाइकर गर्ल का स्टंट वायरल (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें

Bareilly Biker Girl Stunt Video: हाल ही में स्टंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस भी सख्त हो गई है और मामले में जांच कर रही है। स्टंट का यह खतरनाक वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। वहीं, वीडियो (Viral Video) में दिखने वाली लड़की बाइकर गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस है। अक्सर उसके वीडियोज वायरल होते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में लड़की बिल्कुल धूम स्टाइल में स्टंट करती नजर आ रही है जो कमाल का है। ऐसे में भीम आर्मी के पदाधिकारी सेम मैसी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए शिकायत की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ऐसे स्टंट कॉलोनी में होते रहते हैं लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होता। ऐसे में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

बरेली में बाइकर गर्ल का स्टंट वायरल

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर लोगों के भी कई सारे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे स्टंट पर रोक लगनी चाहिए। वहीं, दूसरे ने लिखा है कि कॉलोनी या मोहल्ले में ऐसा करने से बचना चाहिए। सेम मैसी के इस कदम पर ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, इस लड़की के स्टंट को देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे कोई प्रोफेशनल स्टंटबाज हो।

End Of Feed