VIDEO: असम में ट्रैफिक सिग्नल पर QR कोड से भीख मांगते दिव्यांग का वीडियो वायरल, देखकर यूजर्स हैरान
Viral Video: असम के एक डिजिटल भिखारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिव्यांग भिखारी QR Code के जरिए पेमेंट लेते हुए दिख रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए।
डिजिटल पेमेंट कराता दिव्यांग।
Viral Video: डिजिटल भारत का फॉर्मूला देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी धूम मचा रहा है। अब तक डिजिटल पेमेंट के कई सकारात्मक पहलू देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर UPI पेमेंट की चर्चा ने उस वक्त जोर पकड़ लिया जब यूजर्स ने भिखारी को डिजिटल पेमेंट लेते हुए देखा। दरअसल, असम के गुवाहाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक दृष्टिबाधित दिव्यांग गले में QR कोड टांगे नजर आ रहा है जिसके जरिए वो लोगों से भीख मांग रहा है। ये वीडियो कांग्रेस नेता गौरव सोमानी से एक्स हैंडल से शेयर किया है।
वायरल हो रहा वीडियोइस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक व्यक्ति कार के पास आकर रुकता है और उसके गले में PhonePe QR कोड की तख्ती होती है। कुछ ही देर बाद शख्स कार के अंदर बैठे शख्स से भीख मांगता है। इसके बाद कार में बैठा शख्स भिखारी की शर्ट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करता है और उसे पैसे ट्रांसफर कर देता है।
कांग्रेस नेता दी प्रतिक्रियाकांग्रेस नेता गौरव सोमानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा कि, 'गुवाहाटी की हलचल में एक उल्लेखनीय दृश्य देखा। एक भिखारी PhonePe का उपयोग करके मदद की अपील कर रहा था! टेक्नोलॉली वास्तव में कोई सीमा नहीं जानती। यह सामाजिक-आर्थिक स्थिति की बाधाओं को भी पार करने की टेक्नोलॉजी की शक्ति का प्रमाण है। यह एक विचारोत्तेजक क्षण है जो करुणा और इनोवेशन के विकसित परिदृश्य के बारे में बहुत कुछ बताता है। आइए मानवता और डिजिटल उन्नति के इस दिलचस्प अंतर्संबंध पर विचार करें।'
ED शीरन भी डिजिटल भारत के फैनहाल ही में मुंबई में हुए ED शीरन के कॉन्सर्ट में भी डिजिटल भारत की झलक दिखी। दरअसल, परफार्मेंस के दौरान उन्होंने क्यूआर कोड छपी टी-शर्ट पहनी थी। क्यूआर कोड के साथ लिखा था कि, "केवल सिंगल लोगों के लिए।" इसके बाद यूजर्स ने इस पर भी रिएक्ट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited