VIDEO: ऑटो ड्राइवर ने बेटी की पढ़ाई को लेकर सवारी से मांगी सलाह, फिर कही ऐसी बात कि दिल खुश हो जाएगा
Auto driver conversation with passenger VIDEO: इस वीडियो को @NamrataSRao नामक हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि, 'प्यारा #बेंगलुरु पल। जब मैंने पूछना शुरू किया 'तुंबा सेके अल्ला? (बाहर बहुत गर्मी है ना ?)।'
बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल।
Auto driver conversation with passenger VIDEO: सोशल मीडिया पर एक दिन में कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी जगह की खूबसूरती दिखाने के लिए लोग वीडियो बनाते हैं तो कभी वीडियो में लोग अपनी दैनिक दिनचर्या के बारे में बताते हुए दिखते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कि, महिला ने बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर से अपनी बातचीत का वीडियो एक्स पर शेयर किया। इस वीडियो में महिला ने अपने अनूठे अनुभव साझा किए जो कि आमतौर पर अन्य बड़े शहरों में नहीं मिलते। इस वीडियो में महिला ऑटो ड्राइवर से बातचीत करती दिखी जिसमें वे ड्राइवर के व्यवहार से वो काफी अभिभूत हुई। दरअसल, ये मुलाकात उस वक्त और भी खास हो गई जब ड्राइवर ने महिला से अपनी बेटी की बेहतर शिक्षा के लिए सलाह मांगी। महिला ने इस स्नेहपूर्वक मुलाकात को 'प्यारा बेंगलुरू पल' बताया।
ड्राइवर के साथ दिल छू लेने वाली मुलाकात
इस वीडियो को @NamrataSRao नामक हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि, 'प्यारा #बेंगलुरु पल। जब मैंने पूछना शुरू किया 'तुंबा सेके अल्ला? (बाहर बहुत गर्मी है ना ?)', तो उन्होंने 'ओह कन्नड़ बरट्टा (ओह कन्नड़ भी बोलती हैं)' कहते हुए अपनी बेटी के लिए सीईटी, एनईईटी और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने (ऑटो ड्राइवर) पूछा कि, वो 11 वीं कक्षा में पढ़ रही अपनी बेटी को आगे कौन सी परीक्षा दिलाएं। मैंने पूछा कि क्या वह दूसरों के साथ इन पर चर्चा करते हैं। बहुत। उसने जवाब दिया..!' दरअसल, उसके बाद दूसरे ट्वीट में एक्स यूजर ने ड्राइवर का जवाब बताया। ड्राइवर ने कहा था कि, 'इला (नहीं) मैडम, हम लोगों को समझते हैं, हमें वाइब्स भी मिलती हैं। मुझे लगा कि इस बारे में पूछने के लिए आप एक सच्ची इंसान हैं, इसीलिए।' एक्स यूजर नम्रता ने बताया कि, अन्य मौकों पर, यात्री इयरफोन के माध्यम से संगीत सुनते हुए अपनी ही दुनिया में खोए रह सकते हैं, जबकि वह पूरी तरह से ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे बोलीं कि, कभी-कभी यह सब व्यक्तियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा के आदान-प्रदान के लिए होता है।'
यूजर्स ने किया रिएक्ट
वीडियो पर एक के बाद एक कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने कहा कि, 'हाँ, अगर टैक्सी ड्राइवर या ऑटो ड्राइवर इच्छुक हो तो उसके साथ बातचीत शुरू करना एक अच्छा इशारा है। अन्यथा जीवन अत्यंत लेन-देन वाला और स्पष्ट रूप से उबाऊ है।' दूसरे ने कहा कि, 'मैं इससे पूरी तरह जुड़ सकती हूं...ऑफिस विजिट के दौरान मेरी ऐसी अद्भुत बातचीत होती है...ज्यादातर ऑटो चालक बात करना पसंद करते हैं, लेकिन यह सब पीछे बैठने वाले व्यक्ति और उनके बात करने के खुलेपन पर निर्भर करता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Kumbh Mela Video: सोशल मीडिया की चकाचौंध के बिना ऐसे होता था कुंभ मेला, 70 साल पुराना वीडियो वायरल
Dulhan Video: विदाई के समय दुल्हन ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, यूजर्स बोले - ये तो अल्ट्रा प्रो मैक्स निकली
OMG: शादी किए बिना ही प्रेग्नेंट हो रही चीन की लड़कियां, कारण जान लोग बोले - कैसे-कैसे लोग हैं दुनिया में
Video: चलते-चलते पीछे छूट गया था शेरनी का बच्चा, फिर मां को बुलाने के लिए नन्हे शावक ने जो किया, क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे
Ajab Gajab: भारत का सबसे अनोखा गांव, जहां नाम लेकर नहीं 'सीटी' मारकर एक-दूसरे को बुलाते हैं लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited