VIDEO: बेंगलुरु पुलिस ने बताया रोडरेज की घटनाओं से निपटने का बेस्‍ट तरीका, आप भी सीख लीजिए

Viral Video: बेंगलुरु पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सड़क पर किसी गर्मा-गर्मी वाली स्थिति में फंस गए ? याद रखें, सुरक्षा सबसे पहले आती है ! रोड रेज की घटनाओं को सुरक्षित रूप से संभालने के व्यावहारिक सुझावों के लिए हमारा नया वीडियो देखें। सूचित रहें, सुरक्षित रहें।'

बेंगलुरु पुलिस ने शेयर किया वीडियो।

बेंगलुरु पुलिस ने शेयर किया वीडियो।

Viral Video: आजकल सड़क पर तेज दौड़ते वाहनों के कारण रोड रेज की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब ये जंग जुबानी नहीं रहती बल्कि बात हाथापाई तक आ जाती है ऐसे में लोग चोटिल भी होते हैं और अन्‍य वाहन सवारों को भी कई दिक्‍कतें झेलनी पउ़ती हैं। हालांकि, ऐसे मामलों की अधिकता को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने कुछ सुझाव दिए हैं। पुलिस विभाग ने इंस्टाग्राम पर एक जागरूकता वीडियो साझा किया है जिसमें दोहराया गया है कि ऐसी स्थितियों से निपटते समय शांत रहना महत्वपूर्ण है। इस क्लिप में लोगों को झगड़ते हुए भी दिखाया गया है। इस वीडियो में कई प्‍वाइंट्स को शामिल किया गया है, जो दर्शकों को बताते हैं कि अगर वे ऐसी परिस्थितियों में फंस जाएं तो उनको क्या करना चाहिए।

बेंगलुरु पुलिस ने शेयर किया वीडियो

बेंगलुरु पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सड़क पर किसी गर्मा-गर्मी वाली स्थिति में फंस गए ? याद रखें, सुरक्षा सबसे पहले आती है ! रोड रेज की घटनाओं को सुरक्षित रूप से संभालने के व्यावहारिक सुझावों के लिए हमारा नया वीडियो देखें। सूचित रहें, सुरक्षित रहें।' बेंगलुरू पुलिस विभाग ने यात्रियों से शांत रहने, दूसरे व्यक्ति के साथ बहस न करने, मामले को खुद सुलझाने की कोशिश न करने, वाहन का विवरण नोट करने, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने और उन्हें घटना के बारे में जानकारी देने को कहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि, घटना या इसमें शामिल वाहन की तस्वीरें लें। एक सुझाव ये भी दिया गया है, 'जब पुलिस आती है तो जो कुछ हुआ उसका विवरण प्रदान करें और दूसरे व्यक्ति को अपना दृष्टिकोण साझा करने की अनुमति दें।' अंत में, पुलिस ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे कानून संभालने वालों को वहां का कार्यभार संभालने दें।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

बेंगलुरु पुलिस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 405,000 से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने पुलिस की इस पहल की काफी तारीफ की। हालांकि कुछ यूजर्स ने पुलिस पर ही ऐसी घटनाओं पर कुछ न करने का आरोप मढ़ दिया। एक यूजर ने लिखा, "मुझे अच्छा लगा कि कैसे @blrcitytraffic सोशल मीडिया का उपयोग करके सड़क सुरक्षा पर जनता को शिक्षित कर रहा है। दूसर यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'पुलिस के प्रयास की सराहना करता हूं, लेकिन नंबर 7 पुलिस अधिक पैसे वाले या केवल प्रभावशाली लोगों का पक्ष लेगी और नंबर 8 निर्दोष लोग रिश्वत और पैसा देंगे।' एक यूजर ने लिखा, 'सलाह और ईमानदार कोशिश के लिए धन्यवाद लेकिन अगर आप कन्नड़ नहीं जानते हैं, तो आपको तुरंत निशाना बनाया जाएगा और पीटा जाएगा या आपको अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ेगी और किसी को कभी सजा नहीं मिलेगी, इसलिए कि डर और लापरवाही हमारे डीएनए में है।' "

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited