VIDEO: बेंगलुरु की सड़कों पर बाइक की सवारी करता दिखा स्पाइडर मैन, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
Viral Video: एक्स पर शेयर किए गए चार सेकंड लंबे इस वीडियो में सुपरहीरो की पोशाक पहने एक व्यक्ति को पीछे की सीट पर बैठे हुए दिखाया गया है जिसने हेलमेट भी पहना हुआ है। जब बाइक आगे बढ़ती है तो दूसरा शख्स वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है।

बेंगलुरु की सड़क पर स्पाइडर मैन।
Viral Video: बेंगलुरु का एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पाइडर मैन की ड्रेस पहने एक शख्स को बाइक की सवारी का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने तो वीडियो देखकर इसे "स्पाइडर-मैन की घर वापसी" बता दिया। इस वीडियो को बेंगलुरु के विशाल नामक शख्स ने एक्स पर शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, 'जेपी नगर में स्पाइडर मैन।'
एक्स पर वायरल हुआ वीडियो
एक्स पर शेयर किए गए चार सेकंड लंबे इस वीडियो में सुपरहीरो की पोशाक पहने एक व्यक्ति को पीछे की सीट पर बैठे हुए दिखाया गया है जिसने हेलमेट भी पहना हुआ है। जब बाइक आगे बढ़ती है तो दूसरा शख्स वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है जिसका जवाब देकर स्पाइडर मैन आगे बढ़ जाता है। 21 मई को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 6,800 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर अपने विचार भी साझा किए हैं।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा कि, 'हेलमेट।' दूसरे ने लिखा कि, 'जब आपको झूलने के लिए ऊंची इमारतें नहीं मिलतीं, तो बस रैपिडो ही लीजिए!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'स्पाइडर-मैन होमकमिंग।' वहीं चौथे यूजर ने कहा कि, 'यह दृश्य आँखों के लिए दुखने वाला नहीं है।' बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में एक कपल को बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस वीडियो में 20 वर्षीय आदित्य और 19 वर्षीय अंजलि ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में स्टंट किया था जिसके बाद नजफगढ़ में उनको अरेस्ट कर लिया गया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार उन पर बिना हेलमेट, लाइसेंस और नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने जैसे आरोप हैं।
(डिस्क्लेमर: ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया है इस बात की पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Video: कनाडाई शख्स ने बेंगलुरु और आइजोल के ट्रैफिक शोर की तुलना की, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट

लंदन में भारतीयों की तरह नारियल पानी बेचते दिखा ब्रिटिश शख्स, यूजर्स बोले- इसे तो आधार कार्ड मिलना ही चाहिए; Video Viral

सब्जी काटने के लिए महिला ने अपनाई ऐसी ट्रिक, देख इंटरनेट यूजर्स बोले - ये तो वाकई कारगर है

गटर में घुसते ही दिखी दूसरी दुनिया, अंदर का नजारा देख उड़ जाएंगे होश, यूजर्स बोले - आखिर ऐसा कैसे हो सकता है!

कर्नाटक से केदारनाथ तक पैदल आने में इन लोगों को लगे दो महीने, 70 की उम्र में 27 सा जोश देख हैरान हुए यूजर्स, VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited