Viral Video: बच्चे को लेकर छत पर पहुंची भाभी ने अपने ठुमकों से हिला दिया इंटरनेट, Neha Kakkar ने कह दिया ऐसा

Viral Video: 'ओ सजना' गाने पर इन दिनों लोग जमकर रील्स बना रहे हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक भाभी ने इस गाने पर रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसके बाद से यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि सिंगर नेहा कक्कड़ की भी नजर इस पर पड़ गई।

dance video

भाभी का डांस

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • Viral हुआ भाभी का कातिलाना डांस वीडियो
  • बच्चे को लेकर छत पर पहुंची भाभी को सुनाई दिया गाना
  • फिर भाभी ने अपने ठुमकों से हिला दिया इंटरनेट

Viral Video: 'मैंने पायल है छनकाई' 90 के दशक का आइकॉनिक गाना था। साल 1999 में रिलीज हुआ फाल्गुनी पाठक का यह गाना तब लोगों की जुबान पर रहता है। उस जमाने के लोगों को यह गाना इतना पसंद आता था कि लगभग सभी शादियों में यह गाना बजता था। अब सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस गाने को रीमिक्स किया है। इसके बाद यह गाना फिर से ट्रेंड करने लगा है। नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को रीमिक्स करके 'ओ सजना' बना दिया है।

इस गाने पर इन दिनों लोग जमकर रील्स बना रहे हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक भाभी ने इस गाने पर रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद से यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि सिंगर नेहा कक्कड़ की भी नजर इस पर पड़ गई। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपने अकाउंट से शेयर किया। नेहा कक्कड़ को यह गाना बहुत पसंद आया। गाना शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने भाभी की जमकर तारीफ भी की। देखें वीडियो-

भाभी ने अपने डांस से ढा दिया कहर

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपको ढ़ेर सारा प्यार.. इसी तरह लाइफ को एजॉय करते रहिए। जब मैं आप जैसे लोगों को ऐसे डांस करते हुए देखती हूं तो काफी खुश हो जाती हूं। खासकर मांओं को.. क्योंकि वो जीवनभर मेहनत करती हैं और अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं।' नेहा कक्कड़ द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद से इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है। वीडियों लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे के साथ छत पर गई थीं। इस दौरान 'ओ सजना' गाना बजने लगता है। इसके बाद महिला इस गाने पर इतना करारा डांस करती है कि इंटरनेट पर तहलका मचा देती है। आप देख सकते हैं कि महिला खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। वह ओ सजना गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। महिला का डांस ऐसा है, जिसके सामने अच्छे-अच्छे फेल हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Aditya Sahu author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited