Viral Video: चलती बाइक पर पुश-अप्स करते शख्स का वीडियो वायरल, बिहार पुलिस ने किया रिएक्ट
Bike Stunt Video: 'नमस्ते इंडिया' लिखे टाइटल वाले इस वीडियो में आदमी को एक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा देखा जा सकता है। चलती बाइक पर शख्स आराम से खड़ा है और सड़क पर तेज़ी से चलते हुए राहगीरों को हाथ भी हिलाता है।
चलती बाइक पर पुश अप करता बाइकसवार।
- चलती बाइक से स्टंट करते शख्स का वीडियो वायरल
- खुद को मोटरव्लॉगर बताता है यूजर
- यूजर्स ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने की होड़ मची हुई है। इसके लिए लोगों का अजीबोगरीब बाइक स्टंट करना बहुत ही साधारण हो चुका है। इस तरह के बाइक स्टंट से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। बिहार के एक ऐसे ही वीडियो में एक आदमी को मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर पुश अप्स करते हुए एक गांव से बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स ने व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
'नमस्ते इंडिया' लिखे टाइटल वाले इस वीडियो में आदमी को एक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा देखा जा सकता है। चलती बाइक पर शख्स आराम से खड़ा है और सड़क पर तेज़ी से चलते हुए राहगीरों को हाथ भी हिलाता है। शख्स के इस स्टंट पर आसपास खड़े कई लोग चौंक जाते हैं। वहीं, कई अन्य लोग मुस्कुराते हैं और उसकी ओर हाथ हिलाते हैं। दावा है कि, नीरज यादव नामक यह व्यक्ति खुद को मोटरव्लॉगर बताता है और इसके 210,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। इसने मोटरसाइकिल स्टंट करते हुए 600 से अधिक वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक में वे बाइक चलाते हुए पुश-अप्स करते हुए दिखाई दे रहा है।
नीरज यादव नियमित रूप से फैन्स मीट (प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम) मिलन समारोह भी आयोजित करते हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो भी अपलोड किए हैं।
एक मिनट की क्लिप शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने कहा कि यह आदमी समस्तीपुर इलाके में उपद्रवी बन चुका है क्योंकि वह नियमित रूप से इस तरह के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। पोस्ट में लिखा है, 'यह आदमी लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है, समस्तीपुर पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वह हर दिन सड़क पर ऐसे स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।' साथ ही इसमें बाइक का नंबर भी जोड़ा गया है ताकि उस आदमी की पहचान हो सके। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार पुलिस के एक्स हैंडल ने समस्तीपुर पुलिस को टैग करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने पोस्ट के जवाब में कहा, 'उक्त वाहन को दो महीने पहले हसनपुर थाने ने जब्त कर लिया था और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।' हालांकि, इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टंट के वीडियो पोस्ट करना बंद नहीं किया है और नाराज यूजर्स उसके स्टंट के बारे में शिकायत करना जारी रखते हैं। एक नाराज यूजर ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा, 'हर दिन वह आदमी इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर रहा है, अगर आप चाहें तो मैं आपको दिखा सकता हूं कि वह कब अपना वीडियो अपलोड करता है। आप लोग बेशर्मी से झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited