Viral Video: चलती बाइक पर पुश-अप्स करते शख्स का वीडियो वायरल, बिहार पुलिस ने किया रिएक्‍ट

Bike Stunt Video: 'नमस्ते इंडिया' लिखे टाइटल वाले इस वीडियो में आदमी को एक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा देखा जा सकता है। चलती बाइक पर शख्‍स आराम से खड़ा है और सड़क पर तेज़ी से चलते हुए राहगीरों को हाथ भी हिलाता है।

चलती बाइक पर पुश अप करता बाइकसवार।
मुख्य बातें
  • चलती बाइक से स्‍टंट करते शख्‍स का वीडियो वायरल
  • खुद को मोटरव्लॉगर बताता है यूजर
  • यूजर्स ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने की होड़ मची हुई है। इसके लिए लोगों का अजीबोगरीब बाइक स्टंट करना बहुत ही साधारण हो चुका है। इस तरह के बाइक स्‍टंट से आम लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़ता है। बिहार के एक ऐसे ही वीडियो में एक आदमी को मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर पुश अप्स करते हुए एक गांव से बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स ने व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
'नमस्ते इंडिया' लिखे टाइटल वाले इस वीडियो में आदमी को एक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा देखा जा सकता है। चलती बाइक पर शख्‍स आराम से खड़ा है और सड़क पर तेज़ी से चलते हुए राहगीरों को हाथ भी हिलाता है। शख्‍स के इस स्‍टंट पर आसपास खड़े कई लोग चौंक जाते हैं। वहीं, कई अन्य लोग मुस्कुराते हैं और उसकी ओर हाथ हिलाते हैं। दावा है कि, नीरज यादव नामक यह व्यक्ति खुद को मोटरव्लॉगर बताता है और इसके 210,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। इसने मोटरसाइकिल स्टंट करते हुए 600 से अधिक वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक में वे बाइक चलाते हुए पुश-अप्स करते हुए दिखाई दे रहा है।
नीरज यादव नियमित रूप से फैन्‍स मीट (प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम) मिलन समारोह भी आयोजित करते हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो भी अपलोड किए हैं।
End Of Feed