खोपड़ी के ऊपर चढ़ गया बस का पहिया, मगर बाइकर को खरोंच तक ना आई

Viral Accident Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि बाइकर ओवरटेकिंग के लिए बाईं लेन का इस्तेमाल करता है। यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

कैमरे में कैद हुआ ये नजारा किसी के भी होश उड़ा देगा। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • ओवरटेकिंग के लिए बाईं लेन में गया बाइकर
  • यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई
  • खोपड़ी ऊपर चढ़ गया पहिया

Viral Accident Video: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत कभी ना कभी सुनी जरूर होगी। इसका मतलब है कि अगर ईश्वर किसी को बचाना चाहे तो दुनिया की कोई ताकत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अभी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। होश उड़ाने वाले नजारे में देखेंगे कि एक शख्स की खोपड़ी के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया। मगर बंदे का बाल भी बांका नहीं हुआ। शख्स खुद उठा और बस से दूर जाकर खड़ा हो गया। होश उड़ाने वाला ये नजारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बस के नीचे आया बाइकर का सिर

संबंधित खबरें
End Of Feed