खोपड़ी के ऊपर चढ़ गया बस का पहिया, मगर बाइकर को खरोंच तक ना आई
Viral Accident Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि बाइकर ओवरटेकिंग के लिए बाईं लेन का इस्तेमाल करता है। यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
कैमरे में कैद हुआ ये नजारा किसी के भी होश उड़ा देगा। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
मुख्य बातें
- ओवरटेकिंग के लिए बाईं लेन में गया बाइकर
- यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई
- खोपड़ी ऊपर चढ़ गया पहिया
Viral Accident Video: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत कभी ना कभी सुनी जरूर होगी। इसका मतलब है कि अगर ईश्वर किसी को बचाना चाहे तो दुनिया की कोई ताकत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अभी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। होश उड़ाने वाले नजारे में देखेंगे कि एक शख्स की खोपड़ी के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया। मगर बंदे का बाल भी बांका नहीं हुआ। शख्स खुद उठा और बस से दूर जाकर खड़ा हो गया। होश उड़ाने वाला ये नजारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है।
बस के नीचे आया बाइकर का सिर
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि तेज रफ्तार में आ रही बस बाईं तरफ टर्न लेती है। इधर उससे भी तेज रफ्तार में बाइकर बस के करीब पहुंचा और बाईं लेन में टर्न लेने लगा। मगर यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। बाइकर को बचने की जरा भी जगह नहीं मिली और बाइक बस के नीचे आ गई। फ्रेम में फिर जो दिखा किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है। इसमें देखेंगे कि बाइक चला रहे शख्स का सिर बस के पहिए के नीचे आ गया। मगर बंदे को जरा भी चोट नहीं आई। वो खुद उठकर खड़ा हुआ और बस से दूर चला गया। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जो किसी को हैरान करने के लिए काफी है।
देखिए हैरान करने वाला वीडियो
मालूम हो कि होश उड़ा देने वाला ये एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर bikesikenepal नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited