Viral Video: लड़के ने किया ऐसा स्टंट, देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो दो लड़कों द्वारा जबरदस्त स्टंट किया गया है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस वीडियो में लड़का पहले तो बम्बू पर चढ़ता है और फिर ...

लड़कों ने किया जबरदस्त स्टंट (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • लड़के ने किया गजब का स्टंट
  • बांस पर चढ़ गजब का बनाया बैलेंस
  • जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Boy Stunt Viral Video: स्टंट करना कितना कठिन है, इसका अंदाजा आप फिल्म देखते वक्त लगा ही लेते हैं। कितनी मुश्किलों से, कितनी कठिनाईयों से स्टंटमैन स्टंट करते हैं, यह इतना जानलेवा होता है कि इसे करते समय उनकी जान भी जा सकती है। अब तो शायद नहीं लेकिन पहले के समय सर्कस के दौरान ये खतरनाक स्टंट (Stunt Video) देखने को मिलती थी, जिसे देखने के बाद आंखें खुली की खुली रह जाती थी।

आजकल के युवाओं में भी स्टंट करने का क्रेज काफी बढ़ गया है, कोई बाइक लेकर स्टंट कर रहा है तो कोई साइकिल से ही। आज हम आपके लिए जो वीडियो (Viral Video) लेकर आए हैं, उसकी कहानी भी कुछ इसी तरह ही है। लेकिन इस वीडियो में किसी साइकिल या किसी बाइक से स्टंट नहीं किया गया है बल्कि एक बांस के लकड़ी से किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में दो लड़के हैं, जिसमें से पहला लड़का अपने शोल्डर के सहारे बांस को सीधा खड़ा रखता है, जिस पर दूसरा चढ़ जाता है और ऊपरी सिरे पर चढ़ने के बाद बड़ी ही आसानी से अपना करतब दिखाता है। लड़के द्वारा किए गए स्टंट के इस वीडियो को देखने पर आप भौचक्के रह जाएंगे, यहां तक की इनकी बहादुरी देखने के बाद आप इस वीडियो (Trending Video) को बार-बार देखेंगे।

End Of Feed