Viral Video : स्कूटी पर बिना हेलमेट सजना से मिलने निकली थी दुल्हन, पुलिस ने भेजा 6 हजार का चालान
Viral Video : दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की लहंगे और गहने से सजी है और इसी लिबास में वह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही है। साथ ही वीडियो में 'सजना जी वारी वारी' गाना बज रहा है।
सवार दुल्हन का वीडियो वायरल। (Photo Credit: @DelhiPolice)
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके का बताया जा रहा है। इसमें एक लड़की लहंगे और गहने से सजी है और इसी लिबास में वह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही है। साथ ही वीडियो में फिल्म 'हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड' का 'सजना जी वारी वारी' गाना बज रहा है। लड़की दुल्हन के वेश में स्कूटी चलाते हुए पूरे स्वैग में नजर आ रही है। अपना वीडियो शूट करवा लड़की को न तो जान का डर दिख रहा है और न ही चालान का।
पुलिस ने थमाया चलान
जैसे ही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने फौरन लड़की की स्कूटी से नंबर को ट्रेस कर लिया और वाहन स्वामी का नाम-पता निकाल लिया। इसके बाद ही पुलिस लड़की के घर पहुंच गई जहां पर पता चला कि लड़की के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। इस पर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एक्शन लेने में भी देर नहीं की और छह हजार रुपये का चालान काट दिया। पुलिस ने इस पूरी घटना का ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और बैकग्राउंड में 'बेवकूफियां' गाने को सेट किया है साथ ही सुरक्षा नियमों को न तोड़ने की हिदायत भी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited