Viral Video : स्‍कूटी पर बिना हेलमेट सजना से मिलने निकली थी दुल्‍हन, पुलिस ने भेजा 6 हजार का चालान

Viral Video : दिल्‍ली के कीर्ति नगर इलाके का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की लहंगे और गहने से सजी है और इसी लिबास में वह बिना हेलमेट के स्‍कूटी चला रही है। साथ ही वीडियो में 'सजना जी वारी वारी' गाना बज रहा है।

सवार दुल्‍हन का वीडियो वायरल। (Photo Credit: @DelhiPolice)

Viral Video : आजकल बच्‍चे ही नहीं बल्कि युवा और बुजुर्गों में भी रील्‍स बनाने का शौक बढ़ता जा रहा है। दरअसल, ये शौक नहीं एक प्रकार एडिक्‍शन हो चुका है। अपना काम-धंधा छोड़कर रील बनाने के काम में लगे युवाओं को रील के आगे-पीछे कुछ दिख ही नहीं रहा है। चंद व्‍यूज और लाइक्‍स के चक्‍कर में लोग अपनी जान की फिक्र भी नहीं करते हैं। इस प्रकार की बातें इसलिए की जा रही हैं क्‍योंकि, पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, दुल्‍हन बनी एक लड़की लहंगा और गहने पहने हुए है। इसी वेश में वह लड़की सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूटी चला रही है और हेलमेट भी नहीं पहने है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही दिल्ली पुलिस ने लड़की को छह हजार का चालान भेज दिया। जवाब में पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है।

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

वायरल वीडियो दिल्‍ली के कीर्ति नगर इलाके का बताया जा रहा है। इसमें एक लड़की लहंगे और गहने से सजी है और इसी लिबास में वह बिना हेलमेट के स्‍कूटी चला रही है। साथ ही वीडियो में फिल्म 'हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड' का 'सजना जी वारी वारी' गाना बज रहा है। लड़की दुल्‍हन के वेश में स्‍कूटी चलाते हुए पूरे स्‍वैग में नजर आ रही है। अपना वीडियो शूट करवा लड़की को न तो जान का डर दिख रहा है और न ही चालान का।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed