Viral Video: भालू पेड़ों पर चढ़ सकते हैं या नहीं ? IFS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर बता दी सच्‍चाई, जरूर देखें

Viral Video: आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान एक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया है। वे कैप्‍शन में लिखते हैं कि, 'यहां एक हिमालयी काले भालू की मां और उसका बच्‍चा ये बता रहे हैं कि हमारा बचपन कितना झूठ था।'

पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता भालू।

पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता भालू।

Viral Video: अपने बचपन में आपने भी कहानी, लोककथा और दंतकथाओं में भालू के पेड़ों पर चढ़ने जैसी बातें सुनी होंगी। अगर आप इन्‍हें आज भी सच मानते हैं तो आप गलत हैं। दरअसल, वास्‍तविक जीवन में भालू पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते। आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने हाल ही में एक्स पर एक वीडियो साझा करके इस गलतफहमी को दूर कर दिया है। उनके मुताबिक, भालू पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते।

एक्‍स पर पोस्‍ट किया वीडियो

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान एक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया है। वे कैप्‍शन में लिखते हैं कि, 'आप सभी ने कहानी तो सुनी ही होगी कि कैसे एक दोस्त ने पेड़ पर चढ़कर भालू से अपनी जान बचाई। यहां एक हिमालयी काले भालू की मां और उसका बच्‍चा ये बता रहे हैं कि हमारा बचपन कितना झूठ था! इसे कल कैप्चर किया गया।' बता दें कि, वीडियो में एक हिमालयी काले भालू को अपने बच्‍चे के साथ एक पेड़ से नीचे उतरते हुए दिखाया गया है। नीचे चढ़ने के बाद बच्‍चा फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है और बाद में मां भालू के पीछे दौड़ता है। आईएफएस अधिकारी द्वारा इस वीडियो को पोस्‍ट किए जाने के बाद से इसे अब तक 40,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर करीब 1,500 लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं।

यूजर्स ने किया कमेंट

आईएफएस अधिकारी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि, 'शायद वे अब विकसित हो गए हैं !' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'लगता है बचपन का पूरा का पूरा झूठा था।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ऐसी खूबसूरत पोस्ट साझा करने के लिए धन्यवाद। मैंने जो पढ़ा है, उसके अनुसार भालू उत्कृष्ट तैराक और पर्वतारोही होते हैं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'ओह, मैंने रणथंभौर में पेड़ की चोटी पर एक पतली शाखा पर एक भालू देखा है।'

गौरतलब है कि, काले भालू जंगली लड़ाई में काफी ज्‍यादा कुशल होते हैं।

यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, पिछले साल सितंबर की शुरुआत में बोल्डर में कोलोराडो विश्वविद्यालय परिसर में एक भालू दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और परिसर के पास एक पेड़ पर चढ़ गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited