Video: चीता इतनी बर्बरता से करता है हिरण का शिकार, देखकर कई रातों तक सो नहीं पाएंगे आप
Cheetah Attack Video: हिरण अपने जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन चीते को जरा भी रहम नहीं आता है। वह देखते ही देखते हिरण को मौत के घाट उतार देता है। चीता बहुत ही खूंखार तरीके से अपना शिकार करता नजर आ रहा है। वीडियो देखकर आपको हिरण पर दया आ जाएगी।
चीता ने किया शिकार (यूट्यूब)
- वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
- चीते ने किया हिरण का शिकार
- दर्द से चीखता रहता है हिरण
चीते ने किया हिरण का शिकार
चीता इस वीडियो में एक हिरण का शिकार करता नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि वह हिरण की गर्दन पकड़ा हुआ है। इस दौरान हिरण अपने जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन चीते को जरा भी रहम नहीं आता है। वह देखते ही देखते हिरण को मौत के घाट उतार देता है। वीडियो के अनुसार, हिरण जंगल में आराम से घूम रहा था। इसी दौरान चीते की नजर उस पर पड़ती है और वह झपट्टा मारकर हिरण को अपने पंजों से पकड़ लेतता है। इसके बाद अपने जबड़े से उसकी गर्दन दबोच लेता है। देखें वीडियो-
वीडियो में आपको बीच सड़क पर चीता लेटा नजर आ रहा होगा। उसने अपने खूंखार जबड़ों से हिरण की गर्दन पकड़ी हुई है। चीते ने अपने नुकीले दांत हिरण की गर्दन में घुसा रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ हिरण अपनी जान बचाने के लिए लगातार जोर-जोर से चिल्लाता रहता है। चीता से बचने के लिए वह अपने पैरों को इधर-उधर करता है। हालांकि, वह चीता के चंगुल से छूट नहीं पाता। आप इस वीडियो में हिरण की दर्दभरी आवाज सुन सकते हैं। हिरण की आवाज सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited