Video: चीता इतनी बर्बरता से करता है हिरण का शिकार, देखकर कई रातों तक सो नहीं पाएंगे आप

Cheetah Attack Video: हिरण अपने जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन चीते को जरा भी रहम नहीं आता है। वह देखते ही देखते हिरण को मौत के घाट उतार देता है। चीता बहुत ही खूंखार तरीके से अपना शिकार करता नजर आ रहा है। वीडियो देखकर आपको हिरण पर दया आ जाएगी।

चीता ने किया शिकार (यूट्यूब)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
  • चीते ने किया हिरण का शिकार
  • दर्द से चीखता रहता है हिरण

Cheetah Attack Video: चीता इस धरती का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर माना जाता है। चीते की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। वह अपना शिकार भी बहुत बर्बरता से करता है। चीते की फुर्ती इतनी ज्यादा होती है कि कोई भी जानवर इससे बचकर जा नहीं सकता है। अपने शिकार को नुकीले पंजों से यह चीर-फाड़कर रख देता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक चीता बहुत ही खूंखार तरीके से अपना शिकार करता नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें

चीते ने किया हिरण का शिकार

संबंधित खबरें

चीता इस वीडियो में एक हिरण का शिकार करता नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि वह हिरण की गर्दन पकड़ा हुआ है। इस दौरान हिरण अपने जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन चीते को जरा भी रहम नहीं आता है। वह देखते ही देखते हिरण को मौत के घाट उतार देता है। वीडियो के अनुसार, हिरण जंगल में आराम से घूम रहा था। इसी दौरान चीते की नजर उस पर पड़ती है और वह झपट्टा मारकर हिरण को अपने पंजों से पकड़ लेतता है। इसके बाद अपने जबड़े से उसकी गर्दन दबोच लेता है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed