VIDEO: 'टूरिस्‍ट के हाथों पिया पानी, बाद में'...जंगल में मासूम चिम्‍पैंज़ी का वीडियो देख इमोशनल हुए यूजर्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है, जिसमें चिम्‍पैंज़ी की मानवता ने यूजर्स को इमोशनल कर दिया है। इंस्‍टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग तर‍ह से रिएक्‍ट कर रहे हैं।


चिम्‍पैंज़ी का वायरल वीडियो।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आप रोजाना जानवरों के कई तरह के वीडियो देखते होंगे। इन वीडियोज में कभी जानवरों की हरकतें आपको गुदगुदाती होंगी तो कभी कभी आपका ध्‍यान आकर्षित करती होंगी। लेकिन इस बार वायरल हुए वीडियो में चिम्‍पैंज़ी की मानवता ने इंस्‍टाग्राम यूजर्स को काफी ज्‍यादा इमोशनल कर दिया। इस वीडियो पर यूजर्स ने कई तरह से प्र‍तिक्रिया दी है। दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल में प्‍यास से तड़प रहा चिम्‍पै़ज़ी पहले वहां आए पर्यटक को बुलाता है और फिर उसके हाथ से पानी पीने लगता है।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

इमोशनल कर देने वाला ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर qruzend नामक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर गौर करेंगे तो दिखेगा पानी के बीच एक प्‍यासा चिंम्‍पैंज़ी बैठा है। वो चिम्‍पैंज़ी वहां से गुजर रहे एक शख्‍स (जो वहां पर्यटन के लिए आया है) को बुलाता है। बाद में उसी शख्‍स के हाथों को चिम्‍पैंज़ी जोड़ता है ट‍ूरिस्‍ट के हांथों पानी पीने लगता है। यहां तक वीडियो में सब सामान्‍य है, लेकिन इसके ठीक बाद चिम्‍पैंज़ी उस शख्‍स के गंदे हाथों को धोने लगता है। जानवर की ओर से दिखाया गया मानवों जैसा ये जेस्‍चर देख लोग इमोशनल हो जाते हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट

इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, 'भाई, एक जेंटलमैन है।' दूसरे यूजर ने लिखा है कि, हृदयस्‍पर्शी वीडियो।' तीसरे यूजर ने लिखा है कि, ' आखिर वो (चिम्‍पैंज़ी) धन्‍यवाद कहना नहीं भूला।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'इंसानों को जानवरों से सीखने की जरूरत है।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में ही इंसानियत देखी जा सकती है।' बता दें कि, अब तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और ढेर सारे लाइक्‍स भी मिल चुके हैं। इमोशनल होकर लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

End Of Feed