Video: इंदौर में टॉयलेट कमोड के अंदर मिला विशालकाय कोबरा, वायरल वीडियो देख कलेजा कांप जाएगा

Viral Video: 25 मई को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 6.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट्स किए गए हैं। इस वीडियो पर एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'मेरा डर सच हो गया।'

टॉयलेट में मिला सांप।

Viral Video: इंदौर के एक रेस्‍क्‍यूकर्मी ने शहर के एक शौचालय के कमोड से एक विशाल कोबरा को निकाला है। उन्‍होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। चौंकाने वाले वीडियो को जाने-माने स्‍नेक रेस्‍क्‍यूकर्मी राजेश जाट ने शेयर किया है। जाट ने टाइम्स नाउ को बताया कि उन्हें एक अप्रैल की रात को सांप के बारे में एक कॉल आया था। उन्होंने बताया कि, 'हमें इंदौर के एक निवासी का फोन आया जिसमें पता चला कि लोगों ने अपने बाथरूम में सांप देखा है। मैंने उनसे सांप पर नज़र रखने और उससे दूरी बनाए रखने को कहा। हालांकि, वे डर गए और बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया।'

रेस्‍क्यूकर्मी घर पहुंचे तो पहले उनको बाथरूम में सांप नहीं मिला। इसके बाद उन्‍होंने कमोड सीट के अंदर झांककर देखा तो उन्‍होंने पाया कि, बड़ा सा कोबरा उनको घूर रहा था। उन्होंने बताया, 'जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे सांप नहीं दिखाई दिया। फिर मैंने कमोड के अंदर देखा तो मुझे कुछ काला दिखाई दिया, जो कि एक बेहद जहरीले कोबरा का मुंह लग रहा था।' जाट द्वारा कोबरा को पानी की मदद से बाहर निकालने का एक वीडियो उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया। इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया भर दी। वीडियो में कोबरा को धीरे-धीरे शौचालय से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, जिसे जाट ने नली से पानी पिलाया था। जब कोबरा पूरी तरह से बाहर आ जाता है, तो रेस्‍क्‍यूकर्मी से सांप को नपूंछ की ओर से पकड़ लेता है और उसे बाथरूम से बाहर लेकर जाता है।

25 मई को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 6.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट्स किए गए हैं। इस वीडियो पर एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'मेरा डर सच हो गया।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'नया डर सामने आया।' कई लोगों ने सांप बचाने वाले की इस खतरनाक काम को इतने आत्मविश्वास के साथ करने के लिए सराहना की। एक यूजर ने कहा, 'भाई, आपको सलाम।' हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, सांप की पहचान भारतीय चश्मे वाले कोबरा के रूप में की गई, जो भारत में सबसे अधिक सर्पदंश के लिए जिम्मेदार सांपों के चार बड़े समूह का सदस्य है।

End Of Feed