Video: जकार्ता में सिर्फ 1,000 रुपये में बिका कोबरा का मीट, व्लॉगर के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

Viral Video: इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) की मानें तो वे उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक लोकल स्‍ट्रीट फूड वेंडर को कोबरा के मांस से बने व्यंजन बनाते देखा।

कोबरा मी‍ट का वीडियो वायरल।

Viral Video: ट्रैवल ब्लॉगर आकाश चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वे इंडोनेशिया के जकार्ता में स्‍ट्रीट फूड के बारे में बता रहे हैं। सड़क किनारे एक दुकान पर कोबरा व्यंजन परोसने के बाद इस पर उन्‍होंने अपना अविश्वास व्यक्त किया। हालांकि, कोबरा सांप अपने खतरे और जहर के लिए जाने जाते हैं, मगर इस क्षेत्र में न केवल उनसे डर लगता है बल्कि उन्हें खाया भी जाता है। ये वीडियो देखने के बाद कई दर्शक हैरत में पड़ गए।

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) की मानें तो वे उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक लोकल स्‍ट्रीट फूड वेंडर को कोबरा के मांस से बने व्यंजन बनाते देखा। उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति पिंजरे से एक जीवित कोबरा को खींचता है और उसे विभिन्न रूपों में पकाता है। इसमें वो पकौड़े, नूडल्स और मोमो जैसे व्यंजन बनाते दिख रहा है। उन्‍होंने बताया कि, कोबरा लगभग 2 लाख इंडोनेशियाई रुपिया (लगभग 1,000 रुपये) में बेचा जाता है, और स्थानीय लोग इसे एक स्वादिष्ट व्यंजन मानते हैं, उनका मानना है कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिसमें प्रतिरक्षा को बढ़ावा देना और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करना शामिल है।

कोबरा के मीट का ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसे 40 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया। वीडियो में आकाश ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'मैं वहां जाऊंगा और उन्हें दाल -चावल बनाना सिखाऊंगा!' वीडियो पर टिप्पणी करने वालों ने अपना आश्चर्य व्यक्त किया, कुछ ने मज़ाक में कहा कि इस तरह के विदेशी फूड आइटम्‍स को खाने से जल्द ही कोबरा वायरस उभर सकता है। दूसरों ने टिप्पणी की कि कैसे सांपों को लापरवाही से खाया जाता है, इसे नाश्ते के खाने से तुलना की जाती है।

End Of Feed