Video: ओडिशा में कफ सीरप की बोतल निगलने के बाद कोबरा सांप की बिगड़ी हालत, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सुशांत नंदा ने कहा कि, स्नेक हेल्पलाइन के स्वयंसेवकों ने 'बहुत जोखिम उठाकर बोतल के निचले जबड़े को धीरे से चौड़ा करके कोबरा की जान बचाई जिससे कोबरा की जान बच गई। आईएफएस अधिकारी ने एक अनमोल जीवन बचाने के लिए उनकी काफी तारीफ भी की।
कफ सीरप की बोतल गटकने वाला सांप।
- भुवनेश्वर में एक कॉमन कोबरा ने कफ सीरप की बोतल निगल ली थी
- रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही सावधानी से सांप की जान बचाई
- भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा वीडियो शेयर कर टीम की तारीफ की
Viral Video: जानवरों के रेस्क्यू से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है। इसमें ओडिशा के एक भारतीय कोबरा को कफ सीरप निगलने के बाद हुई तकलीफ को दिखाया गया है। एक्स पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। इसमें वॉलंटियर्स द्वारा सांप को बचाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में सांप के मुंह में फंसर कफ सीरप की बोतल देख सकते हैं, जिसे सांप नहीं निकाल पा रहा है। जिसके बाद उसकी मदद के लिए कई वॉलंटियर आगे आते हैं।
सुशांत नंदा ने कहा कि, स्नेक हेल्पलाइन के स्वयंसेवकों ने 'बहुत जोखिम उठाकर बोतल के निचले जबड़े को धीरे से चौड़ा करके कोबरा की जान बचाई जिससे कोबरा की जान बच गई। आईएफएस अधिकारी ने एक अनमोल जीवन बचाने के लिए उनकी काफी तारीफ भी की। वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही उसके मुंह से बोतल को निकाला जाता है वैसे ही कोबरा भाग जाता है। बचाव अभियान के सफल समापन के बाद 'हर हर महादेव' के नारे गूंजते हैं। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा लिखते हैं कि, 'भुवनेश्वर में एक कॉमन कोबरा ने कफ सीरप की बोतल निगल ली थी और उसे उगलने में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था। स्नेक हेल्प लाइन के स्वयंसेवकों ने बहुत जोखिम उठाकर बोतल के निचले जबड़े को धीरे से चौड़ा करके बोतल के निचले हिस्से के रिम को बाहर निकाला और एक अनमोल जीवन बचाया। बधाई हो।'
इस वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट आए। एक यूजर ने लिखा कि, 'इसलिए विशेष रूप से संरक्षित क्षेत्रों में और उसके आसपास कूड़ा न फैलाने के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह देखकर दुख हुआ कि हमारे वन्यजीवों को मूर्खतापूर्ण मानवीय व्यवहार के कारण क्या कष्ट सहना पड़ रहा है।' शेष कई यूजर्स ने कोबरा को बचाने वाली टीम की प्रशंसा की और उसे धन्यवाद दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
एयर होस्टेस ने लाइट में लगाया डांस का तड़का, Reels वायरल होते ही कंपनी ने कर दिया फायर
Viral Video: मजे में झूमते हुए जा रहा था बंदर, घात लगाए मगरमच्छ ने ऐसे दबोचा देखकर दुनिया हिल जाएगी
Video: खाना बनाते समय मोबाइल चला रही थी महिला, तभी खौलते तेल में गिर गया स्मार्टफोन, लोग बोले- ये है मोबाइल पकौड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited