Viral Video: ट्रेन के खाने में निकले कॉकरोच का वीडियो वायरल, देखकर चौंक गए सोशल मीडिया यूजर्स
Viral Video: यूजर ने रेडिट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन पमें लिखा, "पहली बार मैंने IRCTC से डिनर ऑर्डर किया और मुझे यह मिला: एक जीवित कॉकरोच।" कुछ देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोग इस पर चिंता जाहिर करने लगे।
Viral Video: भारतीय रेलवे को इन दिनों अपने भोजन को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कई बार यात्री ट्रेन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी पर सवाल उठा चुके हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, डियो में IRCTC द्वारा ऑर्डर की गई सब्जी की थाली में कॉकरोच मिलने पर एक यात्री ने चिंता जताई। गौर करने वाली बात ये है कि, ट्रेन यात्री एक साधारण भोजन की उम्मीद कर रहा था, लेकिन जब उसने थाली में मिले गुलाब जामुन में कॉकरोच को देखा तो उसके होश ही उड़ गए।
यूजर ने रेडिट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन पमें लिखा, "पहली बार मैंने IRCTC से डिनर ऑर्डर किया और मुझे यह मिला: एक जीवित कॉकरोच।" कुछ देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोग इस पर चिंता जाहिर करने लगे। ऐसे वीडियो सफाई और देरी जैसे मुद्दों को उजागर करते हैं। वहीं, भारतीय रेलवे की कमियों को भी उजागर करते हैं। वीडियो को देखने के बाद कई Reddit यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में मजेदार कमेंट्स लिखे।
एक यूजर ने मजाक में लिखा कि, 'यह कॉकरोच भोजन में अधिक प्रोटीन मूल्य जोड़ देगा।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'कुरकुरे प्रोटीन युक्त आहार।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इसलिए मैं रेलवे या स्टेशनों पर पका हुआ कुछ भी नहीं खाता। या तो मैं अपना खाना खुद ले जाता हूं या फिर पैकेटबंद नाश्ता खरीद लेता हूं। अगर मेरे पास कुछ नहीं है तो मैं पूरे दिन उपवास रखता हूं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'रेलवे से आप इसकी शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि आपको महंगी मांसाहारी थाली परोसी गई है, जो इतनी ताजा है कि मानो प्लेट में जीवित हो।' वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने रेलवे के खाने से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited