Video: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से लौटते समय फैन्स ने मुंबई लोकल में जगाया जादू, दी ऐसी परफॉर्मेंस कि हो गया वीडियो वायरल
Viral Video: मोक्ष शाह नामक कंटेंट क्रिएटर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं और फिर ट्रेन से लौटते समय उन्होंने इस माहौल को अपने फोन में रिकॉर्ड किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'मुंबई के स्थानीय लोग वाइब चेक करना कभी नहीं भूलते, यहां तक कि कोल्डप्ले के साथ भी।'
कोल्डप्ले के इवेंट से लौटते यात्री।
Viral Video: प्रसिद्ध रॉक बैंड के लाइव शो से लौट रहे यात्रियों के लिए मुंबई लोकल अचानक कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट वेन्यू बन गई। मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर इस खुशनुमा और रिलैक्स कर देने वाले मोमेंट का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में ट्रेन में सवार यात्रियों को एक सुर में 'हाइमन फॉर द वीकेंड' गाते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही वे लोग इसी गाने को अपने फोन पर भी बजा रहे हैं।
मोक्ष शाह नामक कंटेंट क्रिएटर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं और फिर ट्रेन से लौटते समय उन्होंने इस माहौल को अपने फोन में रिकॉर्ड किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'मुंबई के स्थानीय लोग वाइब चेक करना कभी नहीं भूलते, यहां तक कि कोल्डप्ले के साथ भी।' उन्होंने आगे लिखा, 'दोस्तों, यह कॉन्सर्ट के बाद घर वापस जाने वाली ट्रेन थी, कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले सभी लोग बस एक छोटा सा कॉन्सर्ट कर रहे थे, भले ही बैठने के लिए कोई जगह न हो। मुझे यह इतना अच्छा लगा कि यह शहर कुछ भी कर सकता है।'
गौरतलब है कि, कोल्डप्ले ने 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में प्रदर्शन किया। उसके बाद 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उनके दो आगामी संगीत कार्यक्रम होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
डांसर को देख दौड़ा शख्स, फिर बल्ला लेकर सोटने को पहुंच गई पत्नी, Viral Video देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
Ajgar Ka Video: अजगर के साथ बाथटब में नहा रही थी महिला, नजारा देखकर रोम-रोम कांप जाएगा
Brain Test: चाचाजी की भीड़ में कहां छिपे हैं मामाजी, दम है तो ढूंढ लें आज
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में नजर आईं मोनालिसा का नया अवतार, सिजलिंग लुक देख रह जाएंगे हैरान
नजर पटरी पर थी मगर सड़क से आ गई 'ट्रेन', दिखा ऐसा नजारा हंसी ना रोक पाएंगे, देखें VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited