Viral Video: 300 शब्द का निबंध लिखकर मर्सिडीज दौड़ाते शख्स का वीडियो वायरल, स्पीड देखकर दंग रह जांएगे
Viral Video: शख्स को अपनी मर्सिडीज को 80 से 103 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की गति से दौड़ाते हुए देखा गया। यहां तक कार का एक्सीलेटर दबाते हुए वो ये भी कह रहा है कि, 'मैं किसी भी तरह गाड़ी चला सकता हूं।'
कार चलाने वाला शख्स।
Viral Video: पुणे में पोर्श कार से हुई दुर्घटना के बाद देशभर के लोगों में आरोपी के खिलाफ काफी गुस्सा था। इसी घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति बेखौफ होकर अपनी कार को तेज गति से दौड़ाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में वो ये भी बता रहा है कि तेज गति से गाड़ी चलाने के बावजूद उसे कोई चिंता नहीं है। गाड़ी चला रहे शख्स की पहचान कंटेंट क्रिएटर गजोधर सिंह कूल के रूप में हुई है। इस शख्स को अपनी मर्सिडीज को 80 से 103 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की गति से दौड़ाते हुए देखा गया। यहां तक कार का एक्सीलेटर दबाते हुए वो ये भी कह रहा है कि, 'मैं किसी भी तरह गाड़ी चला सकता हूं। मुझे हैक के बारे में पता है और मैंने 300 शब्दों का निबंध तैयार रखा है। अब, मुझे कोई नहीं रोक सकता।'
पुणे की घटना में 17 वर्षीय एक लड़के ने कल्याणी नगर में दो तकनीशियनों की हत्या कर दी थी। इसके बाद 15 घंटे के अंदर उसे सशर्त जमानत मिली थी। जमानत में कहा गया था कि, 'उसे यरवदा में 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना होगा, दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखना होगा, अपनी शराब पीने की आदत का इलाज करवाना होगा और काउंसलिंग सेशन लेना होगा।' अदालते के इस फैसले को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसी फैसले का मज़ाक उड़ाते हुए अब एक शख्स ने 103 किमी प्रतिघंटे पर गाड़ी चलाकर वीडियो बनाया है।
वायरल हो रहा नया वीडियो इस नए वायरल वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ने एक निबंध का मसौदा तैयार किया और दावा किया कि यह 300 शब्दों का है। इस इंस्टाग्राम यूजर ने कुछ दिन पहले ही यह क्लिप शेयर की थी। तब से अब तक इसे 844,000 से ज़्यादा लाइक और 12 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं, पुणे में दुर्घटना 19 मई को हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited