Viral Video: पूरा का पूरा शेर निगलना चाहता था मगरमच्छ, अंत में जो हुआ देखकर दिल को मिलेगा सुकून

Viral Video: शेर को जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि एक मगरमच्छ नदी में घात लगाकर बैठा है। आप देख सकते हैं कि शेर को पानी के अंदर देखकर वह सीधा उस पर अटैक कर देता है।

शेर और मगरमच्छ का वीडियो (यूट्यूब)

Viral Video: जंगल के राजा शेर और पानी के जल्लाद कहे जाने वाले मगरमच्छ को एक दूसरे का जानी-दुश्मन माना जाता है। आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें मगरमच्छ जंगल के राजा शेर का शिकार करता नजर आता है। इसके अलावा कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिसमें शेर पानी में कूदकर मगरमच्छ को उठा ले जाता है। सोशल मीडिया पर शेर और मगरमच्छ की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पहली बार में देखने पर आपके होश उड़ जाएंगे।

जंगल के राजा शेर को खाना चाहता था मगरमच्छ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर किसी नदी के किनारे पानी पीने आया था। वह सबसे पहले नदी के किनारे खड़े होकर खतरे को भांपता है। इसके बाद पानी पीता है और फिर नदी पार करने के लिए पानी के भीतर घुस जाता है। हालांकि, शेर को जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि एक मगरमच्छ नदी में घात लगाकर बैठा है। आप देख सकते हैं कि शेर को पानी के अंदर देखकर वह सीधा उस पर अटैक कर देता है। मगरमच्छ शायद जंगल के राजा शेर को जिंदा निगलना चाहता था। देखें वीडियो-

End Of Feed