Viral Video: बच्चे और कौवे की खूबसूरत दोस्ती देख यूजर्स हैरान, कमेंट में बताईं चौंका देने वाली वजहें
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में एक छोटे से बच्चे और कौवे की दोस्ती को दिखाया गया है। ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं।

कौवे के साथ खेलता बच्चा।
कौवे-बच्चे की दोस्ती सबसे अच्छी
वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर thedodo नामक पेज अकांउट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'रसेल से मिलें! सबसे प्यारा कौआ जो हर दिन अपने पसंदीदा बच्चे के स्कूल से घर आने का इंतज़ार करता है।' दरअसल, इस वीडियो में औट्टो नामक बच्चे और रसेल नामक कौवे को दिखाया गया है। रसेल कौवा रोजना औट्टो के पास आकर उसके साथ खेलता और लंच के टाइम उसकी टेबल के बगल में आकर बैठता। इतना ही नहीं जब वो बच्चा किंडरगार्डेन जाने लगा तो रसेल कौवा औट्टो के लौटने का इंतजार करता। ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा प्यार लगा और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी।
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'उस बच्चे ने कौवे के लिए कुछ ऐसा किया होगा जो कौवा कभी नहीं भूल पाएगा।', दूसरे ने लिखा कि, 'वह किसी की आत्मा है जो उसकी रक्षा करना चाहती है।', तीसरे ने कहा कि, 'इन दोनों का पिछले जन्म में अच्छा साथ होगा। इस खूबसूरत संबंध को अनुमति देने के लिए आप एक अद्भुत माँ हैं। भगवान आपका भला करे' और चौथे यूजर ने लिखा कि, '32 साल बाद मैं किसी इंसान से दोस्ती भी नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि मैं अगली शुरुआत कौवे से करूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

खतरनाक Rottweiler को डसने लगा किंग कोबरा, मगर तीन सेंकड में हो गए दो टुकड़े, देखिए VIDEO

VIDEO: चालाक ही नहीं चोर भी निकला कौआ, नजारा देखकर आंखों पर यकीन ना होगा

अमेरिकी व्यक्ति ने विशालकाय मगरमच्छ को नंगे हाथों से खाना खिलाया, Viral Video देख चौंक जाएंगे

ये आराम का मामला है ! बेंगलुरु के ड्राइवर ने अपनी सीट को दिया ऐसा लुक, देखकर सोच में पड़ गए यूजर्स

Brain Test Puzzle: तेज दिमाग वाले ही तस्वीर में छिपे भालू को ढूंढ पाएंगे, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited