Viral Video: बच्‍चे और कौवे की खूबसूरत दोस्‍ती देख यूजर्स हैरान, कमेंट में बताईं चौंका देने वाली वजहें

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में एक छोटे से बच्‍चे और कौवे की दोस्‍ती को दिखाया गया है। ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं।


कौवे के साथ खेलता बच्‍चा।

Viral Video: सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों के कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्‍हें काफी पसंद किया जाता है। पक्षियों और इंसान की दोस्‍ती को वैसे भी खूबसूरत कहा जाता है। ऐसी ही एक दोस्‍ती का वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में बच्‍चे और कौवे की दोस्‍ती को दिखाया गया है। इस खूबसूरत दोस्‍ती में देखा जा सकता है कि कैसे एक कौवा उस बच्‍चे के आस पास ही घूमता रहता है। हालांकि इसे देखने के बाद यूजर्स ने कौवे को पूर्वज या आत्‍मा से जोड़कर देखा और कहा कि, ये कोई अदृश्‍य आत्‍मा है जो बच्‍चे से दोस्‍ती कर उसकी रक्षा करना चाहती है। बहरहाल, वीडियो की सच्‍चाई जो भी हो लेकिन जो नजारा इसमें दिख रहा है उसे यूजर्स काफी लाइक कर रहे हैं।

कौवे-बच्‍चे की दोस्‍ती सबसे अच्‍छी

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर thedodo नामक पेज अकांउट से शेयर किया गया है। इसके कैप्‍शन में लिखा है, 'रसेल से मिलें! सबसे प्यारा कौआ जो हर दिन अपने पसंदीदा बच्चे के स्कूल से घर आने का इंतज़ार करता है।' दरअसल, इस वीडियो में औट्टो नामक बच्‍चे और रसेल नामक कौवे को दिखाया गया है। रसेल कौवा रोजना औट्टो के पास आकर उसके साथ खेलता और लंच के टाइम उसकी टेबल के बगल में आकर बैठता। इतना ही नहीं जब वो बच्‍चा किंडरगार्डेन जाने लगा तो रसेल कौवा औट्टो के लौटने का इंतजार करता। ये वीडियो लोगों को काफी ज्‍यादा प्‍यार लगा और उन्‍होंने इस पर प्रतिक्रिया दी।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्‍ट

इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'उस बच्चे ने कौवे के लिए कुछ ऐसा किया होगा जो कौवा कभी नहीं भूल पाएगा।', दूसरे ने लिखा कि, 'वह किसी की आत्मा है जो उसकी रक्षा करना चाहती है।', तीसरे ने कहा कि, 'इन दोनों का पिछले जन्‍म में अच्‍छा साथ होगा। इस खूबसूरत संबंध को अनुमति देने के लिए आप एक अद्भुत माँ हैं। भगवान आपका भला करे' और चौथे यूजर ने लिखा कि, '32 साल बाद मैं किसी इंसान से दोस्ती भी नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि मैं अगली शुरुआत कौवे से करूंगा।'

End Of Feed