VIDEO: क्‍लासरूम में बच्‍चों को डांस कराती क्‍यूट मैडम बन गईं नेशनल क्रश, यूजर्स बोले- 'हमें भी चाहिए ऐसी टीचर'

Teacher Dance Video in Classroom: बच्‍चों को डांस प्रैक्टिस करातीं इन मैडम का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इंस्‍टाग्राम हैंडल orientalpublicschool31_से इस वीडियो को शेयर किया गया है।

क्‍लास में बच्‍चों को डांस कराती टीचर।

Teacher Dance Video in Classroom: स्‍कूलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उन वीडियोज़ में आपने कभी किसी बच्‍चे का जवाब तो कभी टीचर की लापरवाही के दृश्‍य देखे होंगे। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक टीचर नन्‍हे-मुन्‍ने बच्‍चों को डांस की प्रैक्टिस करा रही हैं। 'आज मंगलवार है चूहे को बुखार है...' गाने पर खुद मैडम जी ने ऐसा शानदार डांस किया कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो मज़ाक में इस बात का अफसोस तक जता रहे हैं कि उन्‍हें उनके बचपन में ऐसी मैडम क्‍यों नहीं मिलीं। हालांकि ये वीडियो कब और कहां शूट किया गया है टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

बच्‍चों को डांस प्रैक्टिस करातीं इन मैडम का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इंस्‍टाग्राम हैंडल orientalpublicschool31_से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्‍लासरूम में ढेर सारे बच्‍चे हैं। उनके सामने खड़ी टीचर बच्‍चों से 'आज मंगलवार है चूहे को बुखार है...' गाने पर डांस करा रही हैं। उसी क्‍लासरूम में टीचर का साथ देने के लिए एक और टीचर भी दिखाई दे रही हैं। मैडम के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है - 'चूहे को बुखार है।'

यूजर्स ने बना दिया नेशनल क्रश

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट होने के बाद से ही ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। डांस कर रहीं मैडम को देख कोई यूजर उन्‍हें 'नेशनल क्रश' बता रहा है तो कोई उन्‍हें 'क्‍यूट टीचर' कह रहा है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्‍स में कई यूजर्स ने कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि, 'मैडम मुझे भी एडमिशन लेना है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'कितनी स्‍वीट टीचर हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'फिर से नर्सरी नहीं पढ़ सकते क्‍या ?' चौथे यूजर ने कहा कि, 'मैडम और उनका एक्‍ट बहुत शानदार है।' पांचवे यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'हमें भी चाहिए ऐसी टीचर।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'ऐसी ही एक टीचर हम भी डिज़र्व करते थे।'

End Of Feed