VIDEO: DU की कैंटीन के समोसे में निकलीं मरी हुई चीटियां, वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश

DU Canteen Samosa Video: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें समोसे से मरी हुई दर्जनों चीटियां निकलती दिख रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के कई चौंकाने वाले रिएक्‍शन आए हैं।


समोसे में मिली मरी हुई चीटियां।

DU Canteen Samosa Video: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन के समोसे के अंदर मरी हुई चींटियां पाई गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, यह नाश्ता डीयू की दयाल सिंह कैंटीन से खरीदा गया था। इसको देखने के बाद स्‍टूडेंट्स ही नहीं वीडियो देख यूजर्स भी काफी ज्‍यादा चौंक गए। इस वीडियो को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को समर्पित एक इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट को शेयर किया है। पोस्‍ट के कैप्‍शन में बताया गया कि, 'दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन के खाने में चींटियां पाई जा रही हैं। मैंने और मेरे दोस्त ने इन्हें दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन से खरीदा और खाने में चींटियां मिलीं। इसे पोस्ट करें ताकि सभी को यह पता चले और कोई भी कैंटीन से फूड आइटम न खरीदे।'

वीडियों ने यूजर्स को चौंकाया

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, 'शुरुआत में समोसे की फिलिंग में मरी हुई चींटियां चिपकी हुई दिखती हैं। जैसे ही कैमरा दूसरे व्यक्ति की प्लेट पर जाता है, वैसा ही एक जैसा सीन दोबारा देखने को मिलता है। वीडियो में एक टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है, 'दिल्ली विश्वविद्यालय की दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन के खाने में चींटियाँ पाई जा रही हैं।' एक हफ्ते बाद ये वीडियो अब वायरल हो चुका हैं। इसे अब तक तकरीबन 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस शेयर ने लोगों ने अपनी भड़ास निकाली और कुछ लोगों ने मौज ली।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा कि, 'चीट मील नहीं बल्कि चींटी मील।' दूसरे ने कहा कि, 'मुझे कोई समस्या नहीं दिखती, केवल अतिरिक्त प्रोटीन है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'शाकाहारी लोगों को नॉनवेज परोस दिया।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'यह विशेष मसाला है।' वहीं पांचवे ने कहा कि, 'यह एक नया स्वाद है।'
End Of Feed