Viral Video: बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के खाने में मरा हुआ जीव मिलने का दावा, वायरल फोटो देख कांप जाएंगे
Viral Video: थर्ड ईयर के छात्र सनी महतो ने कहा कि, 'हम मेस में भोजन (गुणवत्ता) के मुद्दों का सामना कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बार सीमा पार कर दी। खाने में सांप मिला। इसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। हर बार जब हमने मुद्दे को उठाया, तो उन्होंने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की।'
कॉलेज में बवाल।
Viral Video: बांका जिले के एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया। आरोप है कि, यहां के 10 छात्रों को पिछले हफ्ते मेस फूड में कथित तौर पर मरा हुआ सांप मिलने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टर का कहना है कि, कुछ छात्र गुरुवार रात फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लेकर आए थे और सभी अब स्वस्थ हैं। हालांकि कुछ ही समय में ये घटना आग की तरह हॉस्टल में फैल गई और इससे स्टूडेंट्स के बीच आक्रोश फैल गया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि, घटना के विरोध करने के दौरान कॉलेज के एक कर्मचारी ने उन्हें धमकी भी दी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, थर्ड ईयर के छात्र सनी महतो ने कहा कि, 'हम मेस में भोजन (गुणवत्ता) के मुद्दों का सामना कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बार सीमा पार कर दी। खाने में सांप मिला। इसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। हर बार जब हमने मुद्दे को उठाया, तो उन्होंने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की।' बताया जा रहा है कि, कॉलेज की मेस एक निजी ठेकेदार द्वारा चलाई जाती है। एक छात्रा आयुषी ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता का मुद्दा लड़कियों के मेस से भी संबंधित है। उन्होंने कहा, 'एसडीएम सर काफी समय पहले निरीक्षण के लिए आए थे और 90 फीसदी खाना एक्सपायर पाया गया था। नियम ऐसे हैं कि अगर किसी को हॉस्टल में रहना है तो उसे मेस का खाना जरूर खाना चाहिए। अगर कोई मेस खाना नहीं खाता है या मेस चार्ज का भुगतान नहीं करता है, तो उन्हें परीक्षा से रोक दिया जाता है।
गौरतलब है कि, जिला प्रशासन ने ताजा घटना की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कॉलेज में खाने से संबंधित शिकायत दर्ज की गई थी। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट में जिला मजिस्ट्रेट अंशुल कुमार के हवाले से कहा कि प्रशासन ने इसकी जांच की थी और कॉलेज को निर्देश जारी किया था। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई तो दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) अविनाश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद कुमार ने शुक्रवार शाम कॉलेज का दौरा किया और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की।
(डिस्क्लेमर: ये खबर वायरल दावों पर आधारित है, टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर में किए दावों की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
बेटा नशे में घर आया तो पिता ने किया ऐसा प्रैंक, बंदे की सासें ही अटक गईं, देखिए VIDEO
सिर्फ महिलाएं पूरा कर पा रहीं ये चैलेंज, वायरल वीडियो में देखिए पुरुषों का क्या हाल हुआ
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
नाई ने लड़की के सिर पर उगा दिया भेड़ का सिर, Hairstyle देख हर कोई रह गया दंग
Delhi Metro में लड़के ने अजोबीगरीब भाषा में किया प्रैंक, सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited