Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शिनचैन ने की अपनी मम्‍मी से बात, लाइव नजारा देख खिलखिला उठे यात्री

Delhi Metro Viral Video: इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में एक युवती को उसकी मां का फोन आता हुआ दिखाया गया है। इसके बाद जो बातचीत हुई, उसे सुनकर आस-पास के लोग हैरान खिलखिला उठे।

दिल्‍ली मेट्रो का वीडियो वायरल।
मुख्य बातें
  • दिल्ली मेट्रो का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
  • शिनचैन की नकल कर मां से बात करती दिखी लड़की
  • सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया वीडियो
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने दिल्‍ली मेट्रो के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। किसी में पैसेंजर्स की लड़ाई तो किसी में उनकी रील आपने जरूर देखी होगी। ज्‍यादातर वीडियो अपने प्रैंक या फनी कंटेंट की वजह से चर्चा में रहते हैं। दिल्ली मेट्रो का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। आमतौर पर जब आप दिल्ली मेट्रो के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में कुछ डांसिंग रील या लड़ाई-झगड़े की इमेज आती होगी मगर ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है।
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में एक युवती को उसकी मां का फोन आता हुआ दिखाया गया है। इसके बाद जो बातचीत हुई, उसे सुनकर आस-पास के लोग हैरान खिलखिला उठे। वीडियो की शुरुआत में महिला से उसकी मां ने पूछा कि वह कहां है, तो युवती ने जवाब दिया कि वह घर पर है और कार्टून देख रही है। उसकी मां ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हुआ, इसलिए उसने अपनी मां से कार्टून की आवाज सुनने को कहा। हालांकि, वह शिनचैन की मिमिक्री करने लगती है। इसके बाद उसने अपनी मां से कहा, 'आप मुझ पर कभी विश्वास नहीं करतीं।' जैसे ही उसने शिनचैन की दोबारा नकल की तभी उसके आस-पास के यात्री हंसने लगे।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'मम्मी घर पर हूं (मां, मैं घर पर हूं)। मेट्रो (यात्रियों) की प्रतिक्रिया का इंतजार करें।' वीडियो को मिनी शिनचैन 2.0 नामक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो शायद महिला के कार्टून के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। इस क्लिप को अब तक 9.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स को भी काफी खुश कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'वह वास्तव में अच्छी है, उसने हर जगह मुस्कान फैला दी।' दूसरे ने लिखा, 'इसे सबके सामने लाने के लिए आपको बहुत हिम्मत चाहिए।' तीसरे ने कहा कि, 'ओये होये होये। क्या शानदार घोटाला है!'
End Of Feed