Desi Jugad Video: पेड़ से आम तोड़ने की निंजा टेक्निक, देखकर यूजर्स बोले- 'वाह ! क्‍या आइडिया है'

Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्‍स ने पेड़ से आम तोड़ने का गजब का नुस्‍खा ढूंढ़कर दिखाया है।


पेड़ से आम तोड़ने का जुगाड़।

Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन चीजों के तरह-तरह के देसी जुगाड़ वायरल होते रहते हैं। इस देसी जुगाड़ को देखने के बाद यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही देसी जुगाड़ भी वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि, कैसे पेड़ से आम को तोड़ा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे लड़के ने आम तोड़ने के लिए जो जुगाड़ निकाला है उसे देखने के बाद हर सोशल मीडिया यूजर उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वी‍डियो

वीडियो को सोशल मीडिया पर agrilcareer नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक लड़का बता रहा है कि, कैसे आम की डाल से आम को तोड़ें। दरअसल, इस काम के लिए उसने के एक प्‍लास्टिक के बॉक्‍स को बीच में काट दिया है और उस बॉक्‍स को लाठी से चिपका दिया है। इस वीडियो में आम के शौकीनों को आम तोड़ने की निंजा टेक्निक दिखाई गई है। लड़के ने दिखाया कि जैसे ही बॉक्‍स को ऊपर हवा की ओर करते हुए डाल के पास ले जाएंगे तो बॉक्‍स को आम से ऐसे फिट करना है जिससे कि टारगेटेड आम सीधे बॉक्‍स के अंदर गिरे। इस वीडियो को कैप्‍शन दिया गया है, 'ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।'

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्‍शन

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने काफी मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने कहा कि, 'ये कमर्शियल स्तेमाल के लिए अच्छा नहीं है , हा किसी के खेत से चोरी करने हो तो बेस्ट सॉल्यूशन है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'फिर भी "आम" को आम के पेड़ पर चढ़ कर तोड़ने का मजा कुछ और ही है।', तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये सब तो ठीक है, लेकिन नीचे तिरपाल लेकर खड़े रहना पड़ेगा' और चौथे यूजर ने कहा कि, 'गजब जुगाड़ू हो भाई।'

End Of Feed