Viral Video: कबाड़ में पड़ीं प्लास्टिक बोतलों से बना दिया शानदार घर, टैलेंट देख यूजर्स मांगने लगे मिस्त्री का नंबर

Viral Video: कचरे को रियूज करते हुए बिल्कुल अलग डिजाइन के घर ने लोगों को खूब आकर्षित किया है। इस वायरल वीडियो में बोतलों से बने घर को देखा जा सकता है। कंस्ट्रक्शन की सामग्री की मदद से बोतलों को एक के बाद रखकर पूरी दीवार बनाई है।

बोतलों से बना घर।
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर बोतलों से बने घर का वीडियो वायरल हो रहा है
  • इसकी डिजाइन ने लोगों को खूब आकर्षित किया है
  • कई लोगों ने कमेंटबॉक्‍स में मजेदार रिएक्‍शन दिए हैं

Viral Video: देसी जुगाड़ के वैसे तो आप कई वीडियो देखते होंगे, लेकिन इस बार वीडियो सामने आया है वो काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल, इस बार एक शख्‍स ने प्‍लास्टिक के कचरे से जबरदस्‍त इनोवेशन करके दिखाया है। उसने कचरे को रियूज करते हुए प्‍लास्टिक की बोतलों से शानदार घर बनाकर तैयार कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस खूब पसंद भी कर रहे हैं। कोल्ड ड्रिंक्स और पानी की बोतलों से बने इस घर की तारीफ से ज्यादा इसे बनाने वाले की तारीफ की जा रही है।

कचरे को रियूज करते हुए बिल्कुल अलग डिजाइन के घर ने लोगों को खूब आकर्षित किया है। इस वायरल वीडियो में बोतलों से बने घर को देखा जा सकता है। कंस्ट्रक्शन की सामग्री की मदद से बोतलों को एक के बाद रखकर पूरी दीवार बनाई है। इसके अलावा दीवार पर लगी एक-एक बोतल इस बात की गवाही दे रही है कि, पूरा घी सच में प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतलों से ही बना हुआ है। वायरल वीडियो ऐसे घर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी हैरानी जताई है। यही वजह है कि, यह घर लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंस्टाग्राम पर प्लास्टिक की बोतलों से बने घर के वीडियो को देखने के बाद लोग खुद भी ऐसा घर बनाने की चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि, अब तक इस वीडियो को कुल 65.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तकरीबन 2 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो को एक लाख यूजर्स के साथ शेयर भी किया है। प्लास्टिक बोतलों से बने घर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही सुंदर है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर है लेकिन धूप में ज्यादा दिन नहीं चलेंगे, बोतलें खराब हो जाएंगी. मेहनत और पैसा दोनों जाएगा।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'वाह! यार क्‍या इस मिस्‍त्री का नंबर मिलेगा।'

End Of Feed