Viral: कार से बारात लेकर आया कुत्ता, डोली में हुई दुल्हन की विदाई, देखें सबसे अजीबोगरीब शादी का Video

Dog Wedding Video: वीडियो में आप देख पाएंगे कि दूल्हा बना कुत्ता बेहद की शानदार कार से अपनी बारात लेकर आता है। वहीं दुल्हन की विदाई भी डोली में बहुत ही शानदार होती है। पंडितजी पूरे मंत्रोच्चार के साथ कुत्ते की शादी करवाते हैं।

कुत्ते की शादी (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • बहुत ही भव्य तरीके से हुई कुत्ते की शादी
  • पंडितजी ने मंत्र पढ़कर करवाई शादी
  • कुत्ते ने दुल्हन को पहनाया मंगलसूत्र

Dog Wedding Video: आपने इंसानों की शादी धूमधाम से होती देखी होगी। आजकल लोग महंगी-महंगी कारों से अपनी बारात लेकर आते हैं, वहीं दुल्हन की विदाई भी बेहद शानदार तरीके से होती है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इसे आप दुनिया की सबसे अजीबोगरीब शादी तो कहेंगे ही, इसके साथ ही आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

पूरे रीति-रिवाज से हुई कुत्ते की शादी

वीडियो में आप देख पाएंगे कि यह शादी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक कुत्ते की है। आपने किसी कुत्ते की इतनी धूमधाम से शादी के बारे में शायद ही कभी सोचा होगा। वीडियो में आप देख पाएंगे कि दूल्हा बना कुत्ता बेहद की शानदार कार से अपनी बारात लेकर आता है। वहीं दुल्हन की विदाई भी डोली में बहुत ही शानदार होती है। यहांं तक कि शादी की रस्में भी बहुत भव्य तरीके से निभाई जाती हैं। वीडियो देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। आपने शायद ही ऐसी अनोखी शादी कभी देखी होगी। देखें वीडियो-

End Of Feed