Video: मालिक का मोबाइल चुराकर रील्स बनाने लगा कुत्ता, डांस में नोरा फतेही को भी कर दिया फेल!
Dog Viral Video: इस वीडियो में एक डॉगी जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। सिर्फ यही नहीं उसने खुद अपने हाथों से अपना रील्स बनाकर इंटरनेट को अपना दीवाना बना लिया है। लोग डॉगी के काबिलियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कुत्ते ने बनाया रील्स (इंस्टाग्राम)
- डॉगी ने खुद से बनाया रील्स
- डांस वीडियो देखकर हो जाएंगे मोहित
- डॉगी का वीडियो तेजी से वायरल
Dog Viral Video: आजकल हर किसी पर रील्स का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। क्या युवा, क्या बुजुर्ग आपको सारी जेनरेशन के लोग रील्स वीडियो बनाते मिल जाएंगे। अब रील्स का क्रेज इंसानों से निकलकर कुत्ते पर चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक के मोबाइल पर रील्स बनाता दिख रहा है। डॉगी का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि अब कुत्तों पर भी वायरल होने का क्रेज हो गया है।
डॉगी ने दिखाई अपनी अदाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते ने खुद अपने पैरों से फोन का कैमरा चालू किया और रील्स बनाना शुरू कर दिया। डॉगी का यह क्यूट वीडियो देखकर हर कोई उसका दीवाना हो रहा है। डॉगी इस वीडियो ने जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। खुद अपना रील्स बनाकर उसने इंटरनेट को भी अपना दीवाना बना दिया है। इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। कई लोग डॉगी के काबिलियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। देखें क्यूट वीडियो-
हालांकि, वीडियो देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि उसे रील्स बनाने की ट्रेनिंग दी गई है। इस वीडियो में डॉगी ने अपने डांस मूव्स का जलवा भी दिखाया है। आप देख सकते हैं कि डॉगी ने पलट-पलटकर मोबाइल में देखते हुए डांस स्टेस्प किये। वह बड़ी अदा से अपने पैरों को उठा रहा है और अपनी कमर मटका रहा है। डॉगी का डांस देखकर आप नोरा फतेही का डांस वीडियो भूल जाएंगे। वह स्लो मोशन पर वॉक करता भी दिख रहा है। इस क्यूट वीडियो को dog._lovers001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

Brain Test: चालाक दिमाग ही गणित का 88 ढूंढ पाएगा, दम है तो ढूंढकर दिखाएं आप

Shocking News: बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा मुर्गा, जानें कहां हुआ यह अनोखा चमत्कार

Ajab Gajab: शख्स को दो औरतों से हुआ प्यार और दोनों से रचाने चला शादी, छपवाया ऐसा कार्ड देखकर हैरान रह गए लोग

Viral Video: दो बेटियों की डसकर जान ले लेता सांप, खुद का जीवन दांव पर लगाकर मां ने ऐसे बचाई जिंदगी

आखिर MRI कराते समय सारे मेटल उतारने को क्यों कहते हैं डॉक्टर, वायरल वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited