VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते

Viral Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि हाथी सड़क किनारे आराम से खड़ा है कि तभी वहां डॉगी पहुंच गया। वो बेवजह हाथी पर भौंकता है मगर तभी गजराज को गुस्सा आ गया। उसने फिर जो कुछ किया बार-बार देखेंगे।

बेवजह हाथी पर भौंकने लगा आवारा कुत्ता। (Photo/X.com)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि देखकर हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार नजारा देखकर हंसी भी बहुत आती है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो बहुत मजेदार होने वाला है। वीडियो एक हाथी से जुड़ा है। इसमें हाथी बेहद शांति से एक स्थान पर खड़ा है। मगर एकाएक एक आवारा डॉगी उसके करीब पहुंच गया और हाथी पर भौंकने लगा। मगर कुत्ते के भौंकने से हाथी इतना नाराज हुआ कि उसे वहीं सबक सिखाने की ठान ली।

हाथी पर भौंकने लगा डॉगी

फ्रेम में फिर जो कुछ हुआ देखकर हंसी भी बहुत आती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाए इस वीडियो में देखेंगे कि हाथी सड़क किनारे बड़ी शांति से खड़ा है। देखकर लगता है कि वो भोजन की तलाश में है। मगर हाथी इससे पहले पेड़ के करीब पहुंचता तभी दौड़ लगाता हुआ एक डॉगी उसके करीब पहुंच गया। आकार में इतना बड़ा जानवर देखकर डॉगी उसपर लगातार भौंकता है। वो करीब जाकर हाथी पर भौंकता है। हाथी शुरुआत में इसपर ध्यान नहीं देता है। मगर डॉगी के काफी देर बाद भी वहां से नहीं जाता वो खासा उग्र हो गया।

एक्स पर देखिए वीडियो

फ्रेम में फिर जो नजर आता है उसे बार-बार देखने का मन करेगा। आखिर में देखेंगे कि गुस्साए हाथी ने तुरंत डॉगी को सबक सिखाने का मन बना लिया। हाथी ने डॉगी के पीछे दौड़ लगा दी। मगर इससे पहले वो डॉगी के करीब पहुंचता वो गोली की रफ्तार से वहां से भाग निकला। मालूम हो कि मजेदार वीडियो एक्स पर @susantananda3 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed