Video: अकेली बिल्ली के पीछे पड़ गए दर्जनों कुत्ते, देखकर यूजर्स बोले- 'रजिया गुंडों में फंस गई'

Cat vs Dog Fight Video: किसी गली में दर्जनभर कुत्ते एक साथ भौंक-भौंककर अकेली बिल्ली को डराने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन बिल्ली खूंखार कुत्तों से जरा भी नहीं डरती है। वह पलटकर कुत्तों पर ऐसा चिल्लाती है कि उनकी हिम्मत नहीं होती कि वह उसे नोंच पाएं।

dog cat fight

दर्जनभर कुत्तों पर भारी पड़ी बिल्ली (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
  • दर्जनों कुत्ते करना चाहते थे शिकार
  • अकेली बिल्ली सब पर भारी

Cat vs Dog Fight Video: आपने अक्सर देखा होगा कि बिल्ली को देखते ही मोहल्ले के कुत्ते उस पर हमला कर देते हैं। कई बार बिल्लियां भी पलटकर कुत्तों को सबक सिखा देती हैं, हालांकि ज्यादातर बार वह कुत्ते का शिकार ही हो जाती हैं। दूसरी तरफ जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अकेली बिल्ली दर्जनों कुत्तों के बीच में फंंस जाती है। दर्जनों खूंखार कुत्तों को अपने चारों तरफ देखकर बिल्ली जो करती है, वह लोगों के भीतर जोश पैदा कर रहा है।

वीडियो देख उड़ जाएगी आपकी रातों की नींद

आपने बिल्ली और कुत्ते की भयानक लड़ाई पहले भी देखी होगी, लेकिन एक अकेली बिल्ली को दर्जनों कुत्तों के सामने पूरी जोरदारी से लड़ते कभी नहीं देखा होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अकेली बिल्ली पर दर्जनों कुत्ते हमला कर देते हैं। इसके बाद बिल्ली भागने की बजाय पूरी बहादुरी से उन कुत्तों का सामना करती है। वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर कतई भरोसा नहीं होगा। वीडियो को शुरूआत में देखने पर ऐसा लगता है कि सारे कुत्ते मिलकर उस बिल्ली को नोंच खाएंगे। देखें वीडियो-

हालांकि वीडियो के अंत में जो होता है, उसने यूजर्स के रातों की नींद उड़ा दी है। बिल्ली बहुत ही अप्रत्याशित तरीके से दर्जनभर कुत्तों का मुकाबला करती है। आप देख सकते हैं कि किसी गली में दर्जनभर कुत्ते एक साथ भौंक-भौंककर अकेली बिल्ली को डराने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन बिल्ली खूंखार कुत्तों से जरा भी नहीं डरती है। वह पलटकर सारे कुत्तों का मुकाबला करती है। इस वीडियो को देख लोग बोल रहे हैं कि बिल्ली को ऐसे ही नहीं शेर की मौसी कहा जाता है। वीडियो को @naturecampanion नामक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited