Viral Video: पहली बार ड्रोन ने माउंट एवरेस्ट पर पहुंचाए तीन ऑक्सीजन सिलेंडर, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
Viral Video: ड्रोन ने 5,364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैंप 1 से कचरे को कुशलतापूर्वक बेस कैंप तक पहुंचाया। बताते चलें कि, मिशन से पहले डीजेआई ने अपने फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन को एवरेस्ट का जायजा लेने के लिए भेजा था।
Viral Video: इन दिनों में विश्व तकनीकी क्षेत्र में काफी तेजी से विकास हो रहा है। कई उपकरण ऐसे आ चुके हैं जिनके माध्यम से न केवल लोगों को सहूलियत मिल रही है बल्कि उनकी जीवनशैली में भी परिवर्तन आया है। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी ड्रोन निर्माता डीजेआई ने माउंट एवरेस्ट पर दुनिया की पहली सफल ड्रोन डिलीवरी हासिल की है। यह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोहण अभियानों के लिए रसद और सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण छलांग है।
गौरतलब है कि, 5,000 मी. से अधिक की ऊंचाई ये डिलीवरी की गई है। जिसमें डीजेआई फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन ने एवरेस्ट के बेस कैंप से तीन ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की। एबीसी न्यूज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया गया है। उसी फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन को एवरेस्ट कूड़ा-कचरा प्रबंधन के उपयोग किए जाने वाले उपकरण के तौर पर भी देख सकते हैं। एबीसी न्यूज ने बताया कि, ड्रोन ने 5,364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैंप 1 से कचरे को कुशलतापूर्वक बेस कैंप तक पहुंचाया। बताते चलें कि, मिशन से पहले डीजेआई ने अपने फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन को एवरेस्ट का जायजा लेने के लिए भेजा था। इस दौरान हवा की स्पीड से लेकर कम तापमान की सहनशीलता और वजन क्षमता तक हर चीज का मूल्यांकन भी किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि, इसका उद्देश्य शेरपाओं की सुरक्षा बढ़ाना और उनके सामने आने वाले बोझ को कम करना है, क्योंकि ये साहसी व्यक्ति अक्सर खतरनाक इलाकों में यात्रा करते समय अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।
वीडियो को अब तक 3,000 बार देखा जा चुका है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'शायद अब वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां मौजूद सभी कचरे को साफ कर सकते हैं।' दूसरे यूजर ने कहाकि, 'माउंट एवरेस्ट पर ड्रोन की अविश्वसनीय उपयोगिता।' तीसरे यूजर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमें अपनी सभ्यता के इस पड़ाव पर इससे बहुत आगे निकल जाना चाहिए था, लेकिन यहां हम अभी भी टैको विक्रेताओं पर बड़ी डील कर रहे हैं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने जवाब दिया, 'अच्छा हुआ। अब वे पिज्जा ऑर्डर कर सकते हैं।' इसके अलावा पांचवें यूजर ने लिखा, 'अद्भुत गेम चेंजर क्रांति।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited