Video: हद है ! नशे में धुत होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया शख्‍स, लटकते तारों को बनाया अपना बिस्‍तर और फिर...

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक शख्‍स बिजली के खंभे पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जब लोग उसकी ओर दौड़े तो उन्‍हें नजरअंदाज करते हुए वो शख्‍स पोल के ऊपर चढ़ गया।

नशे में धुत शख्‍स।

Viral Video: नशे की गिरफ्त में पड़े लोगों के लिए अत्यधिक शराब पीना और फिर असामान्‍य व्यवहार करना बहुत ही आम बात है। कुछ लोग दिन भर में इतनी शराब पीने के आदी होते हैं कि उनको सही-गलत की सुध तक नहीं रह जाती है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव से सामने आया है। जहां नशे में धुत एक व्यक्ति की हरकतें देश भर में वायरल हो गईं।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक शख्‍स बिजली के खंभे पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जब लोग उसकी ओर दौड़े तो उन्‍हें नजरअंदाज करते हुए वो शख्‍स पोल के ऊपर चढ़ गया। उन्हें डर था कि कहीं वह बिजली के तारों को न छू ले, इसलिए उन्होंने तुरंत ट्रांसफार्मर की बिजली बंद कर दी। बिना रुके वह शख्‍स तब तक चढ़ता रहा जब तक कि वह तारों पर खतरनाक तरीके से लेट नहीं गया। वह कुछ पल के लिए डगमगाया मगर आखिर में तारों को बिस्‍तर बनाकर वो ऊपर ही लेट गया। भीड़ में तनाव था क्योंकि वे उसे देख रहे थे, उन्हें डर था कि कहीं वह गिर न जाए। उनके बुलाने के बावजूद, वह बेसुध रहा, नशे की हालत में खोया हुआ था।

कड़ी मशक्‍कत के बाद स्‍थानीय लोगों ने सावधानीपूर्वक उसे नीचे उतारा। वीडियो में कैद इस नाटकीय बचाव को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बिजली की आपूर्ति को काटकर और उसे तारों से सुरक्षित निकालकर उस व्यक्ति की जान बचाई। कथित तौर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed