Video: नशे में धुत होकर ट्रैफिक नियम फॉलो करता दिखा पैदल शख्स, ईमानदारी पर लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन
Viral Video: सोशल मीडिया पर नशे में धुत एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो पैदल होने के बावजूद ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन लाइट होने का इंतजार करता दिख रहा है। शराबी की इस ईमानदारी को देख लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया है।
ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा शख्स।
Viral Video: सोशल मीडिया आपने शराबियों के वीडियो तो खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी शराबी को नशे में ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए देखा है। अगर नहीं, तो आज आपकी ये हसरत भी पूरी हो जाएगी। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नशे में बुरी तरह से धुत एक शख्स ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन लाइट होने का इंतजार करता दिख जबकि वो किसी वाहन पर सवार भी नहीं है। आधी रात में सुनसान सड़क पर पैदल जा रहे शख्स को यूं ट्रैफिक नियमों का पालन करता देख यूजर्स उसकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स ऐसी ईमानदारी पर मौज लेते भी दिख रहे हैं।
वायरल हो गया वीडियो
नशे में धुत युवक का तकरीबन 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि, पीली टी-शर्ट पहने एक पैदल युवक बुरी तरह से लड़खड़ा रहा है।ऐसे में जैसे-तैसे ट्रैफिक सिग्नल तक पहुंचता है। वो आगे बढ़ ही रहा होता है कि अचानक उसकी नजर ट्रैफिक लाइट पर पढ़ती है तभी वो रुक जाता है। ये शख्स यहां रुकता ही नहीं बल्कि ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार भी करने लगता है। जैसे ही लाइट ग्रीन हो जाती है ये शख्स वैसे ही लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ जाता है। हालांकि युवक ने सुनसान सड़क पर जो ईमानदारी का परिचय दिया उसे देख इंस्टाग्राम यूजर्स उसकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है कि, 'शराब ईमानदारी की वजह बनती है।' वहीं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है कि, 'इस पर हंसूं या रोऊं।' दूसरे यूजर ने लिखा कि , 'चालान तो फिर भी कटेगा हेलमेट नहीं पहना है भाई ने।' तीसरे यूजर ने मौज लेते हुए लिखा है कि, 'अपनी कल्पना में वह लेम्बोर्गिनी की सवारी कर रहा है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'चालान काटो शराब पीकर चला रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited