Video: महिला का हुआ 'चिन टपाक डम डम!' नशे में जॉर्जिया के बजाय बुक की भारत की फ्लाइट, फिर जो हुआ....

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला हवाई जहाज में बैठी दिखाई दे रही होगी। इसमें वो कुछ हैरान दिखाई दे रही है। विमान के अंदर हिंदी में कैप्टन का बयान सुनने पर महिला और भी हैरत में पड़ जाती है।

महिला का वीडियो वायरल।

Viral Video: कई बार ऐसा होता है जब लोग ये भूल जाते हैं कि, कब शराब पीना ठीक है और कब नहीं। शराब पीने को लेकर कई लोगों में सेल्‍फ-कंट्रोल भी न के बराबर होता है। ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल उन लोगों को होती है जिन्‍हें उसी दिन या अगले दिन यात्रा करनी होती है। शराब पीकर ट्रैवेल करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी समस्‍या ये होती है कि, कई बार वे शराब पीने के बाद अपने स्टॉप का ध्यान नहीं रख पाते और उनको झपकी आ लग जाती है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मामले में एक महिला ने नशे में अपने लिए हवाई जहाज का टिकट खरीदा और फिर जो कुछ भी उसके साथ हुआ वो बेहद चौंका देने वाला था।

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला हवाई जहाज में बैठी दिखाई दे रही होगी। इसमें वो कुछ हैरान दिखाई दे रही है। विमान के अंदर हिंदी में कैप्टन का बयान सुनने पर महिला और भी हैरत में पड़ जाती है। वीडियो में लिखा था 'POV: आपने नशे में जॉर्जिया के लिए एक उड़ान बुक की... और अब आप एक विमान में बैठे हैं, यह महसूस करते हुए कि आप वास्तव में भारत जा रहे हैं।' इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया 3,000 से अधिक लाइक मिले हैं और 310 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। शेयर किए जाने के चार दिन बाद, सैकड़ों लोगों ने इस मजे भी लिए।

लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि, 'क्या नशे में लोगों को विमान में चढ़ने की अनुमति है?' वहीं, कई अन्य लोगों ने उसी समय महिला को भारत में घूमने की जगहों के बारे में बताना शुरू कर दिया।

End Of Feed