दुबई की सड़कों पर दौड़ी 2 पहियों वाली कार, चाय की चुस्‍की लेते शेखों का Video Viral

Viral Video: यह पूरा वाकया सड़क किनारे होता है, जहां दो शेख, जो सफेद पोशाक और लाल पगड़ी पहने हुए हैं। सोने और चीनी मिट्टी की प्लेटों से सजी एक मेज पर चाय शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं। शेख स्पष्ट रूप से अपने शानदार पल का आनंद ले रहे हैं।

रास्‍ते से गुजरती कार।

रास्‍ते से गुजरती कार।

Viral Video: दुबई को शाही शेखों की लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल के लिए जाना जाता है। यहां पर संपत्ति और समृद्धि का प्रदर्शन करने के लिए लोग जीवनशैली का प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दो शेख एक आलीशान गाड़ी के पास बैठकर एक खूबसूरत सुनहरे बर्तन में चाय का लुत्‍फ उठाते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान वहां दो पहियों पर दौड़ती हुई एक कार से गुजरती है। उस कार पर भी दो शेख लटककर चाय की चुस्‍की लेते हुए दिखते हैं। उस कार को देखकर लगता है जैसे मार्केट में दो पहियों वाली कोई नई कार लॉन्‍च हुई हो।

यह पूरा वाकया सड़क किनारे होता है, जहां दो शेख, जो सफेद पोशाक और लाल पगड़ी पहने हुए हैं। सोने और चीनी मिट्टी की प्लेटों से सजी एक मेज पर चाय शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं। शेख स्पष्ट रूप से अपने शानदार पल का आनंद ले रहे हैं, जबकि उनकी नज़र पास में खड़ी गाड़ी पर टिकी हुई है। हालांकि, जो चीज दर्शकों का ध्यान खींचती है, वह है कार जो कि एक अविश्वसनीय रचना से उम्मीदों को धता बताती है। दो पहियों पर दौड़ती हुई ये कार काफी आकर्षक नजर आती है। कार में बैठे दोनों शेखों को सड़क किनारे बैठे लोग चौंक कर देखते हैं।

वर्टेक्स ऑफिशियल द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज (@vertex.cgi) पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7.4 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। कैप्शन, 'चिल इन एस-ऑडी स्टाइल' ने दुनिया भर के दर्शकों की दिलचस्पी को तुरंत बढ़ा दिया। इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज़्यादा लाइक और 15,000 से ज़्यादा कमेंट मिल चुके हैं। वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शानदार प्रदर्शन बताया, जबकि अन्य ने शेखों की विस्मयकारी महत्वाकांक्षा पर टिप्पणी की। एक यूजर ने कहा कि, 'ये लोग यह काम बहुत आसानी से कर लेते हैं।' दूसरे ने कहा कि, 'इन लोगों की जीवनशैली और महत्वाकांक्षा का स्तर बिल्कुल अलग है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'यह तमाशा एआई द्वारा संचालित हो सकता है।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, सऊदी ड्राइवरों का कौशल बेजोड़ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited