Air Taxi: जमीन पर नहीं यहां आसमान में उड़ी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी, वीडियो वायरल

Air Taxi Viral Video: दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का सफल परीक्षण किया गया है। चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने संयुक्त रूप से इसका परीक्षण किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Air Taxi

आसमान में एयर टैक्सी का सफल परीक्षण

मुख्य बातें
  • एयर टैक्सी का सफल परीक्षण
  • दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का किया गया परीक्षण
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Air Taxi Video: आज तक आपने टैक्सी को सड़कों पर ही दौड़ते देखा होगा। हालांकि, फिल्मों में कई बार टैक्सी या फिर कारों को हवा में उड़ते हुए देखा होगा। लेकिन, अब रियल लाइफ में भी आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि, दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का परीक्षण किया गया है। आसमान में टैक्सी को उड़ता देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। अब इस पूरे नजारे का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइंग टैक्सी का परीक्षण चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने दुबई में किया है। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने X2 फ्लाइंग कार की सफल उड़ान भरी। दो सीटों वाले इस टैक्सी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी। उड़ने वाली यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और जीरो कार्बन उत्सर्जित करती है। यह वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग सुविधाओं से लैस है। इसमें इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी भी है।

जल्द लॉन्च होगी फ्लाइंग टैक्सी

बताया ये भी जा रहा है कि यह कार बोर्ड पर आठ प्रोपेलर के साथ टेक-ऑफ पर 500 किलोग्राम तक का भार ले जा सकती है। यह उड़ान मानव रहित था। गौरतलब है कि अभी कार की केवल टेस्टिंग हुई है। सर्विस में लगाए जाने में अभी वक्त लगेगा। लेकिन, इस टैक्सी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। कुछ लोग जहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ को एयर ट्रैफिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कॉस्ट को लेकर भी चिंता है। इतना ही नहीं वीडियो (Trending Video) पर भी लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited